Tiger 3: 'भाईजान' के फैंस मना लो पार्टी, अगले साल ईद पर वापस आएगा टाइगर, बड़े पर्दे पर फिर होगा धांसू एक्शन
Tiger 3: एक था टाइगर के 10 साल पूरा करने पर सलमान खान ने बताया कि उनकी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 अगले साल ईद पर आने वाली है.
Tiger 3: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक बार फिर से 'टाइगर' का जलवा बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. फिल्म एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं. इसका जश्न मनाते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर बताया कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म Tiger 3 को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा. इसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. अगले साल ईद पर एक बार फिर से सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धुआंधार एक्शन करते नजर आने वाले हैं.
#10YearsOfEkThaTiger...And the journey continues. Get ready for #Tiger3 on Eid
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 15, 2022
2023. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you on 21st April
2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. #katrinakaif | @kabirkhankk | @aliabbaszafar | #ManeeshSharma | @yrf pic.twitter.com/lYVckrp3au
2012 में आई थी 'एक था टाइगर'
सलमान खान और कटरीना कैफ से सजी फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 में रिलीज हुई थी. इसे कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. बाद में इसके प्रोडक्शन बैनर YRF ने इसे एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया. जिसके बाद 2017 में इसी फ्रेंचाइजी की 'टाइगर जिंदा है' 2017 में सिनेमाघरों में आई. इसे अली अब्बास जफर ने रिलीज किया था.
ईद पर आएगी टाइगर 3
TRENDING NOW
टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' अगले साल ईद पर आने वाली है. यह सिनेमाघरों में 21 अप्रैल, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इमरान हाशमी बन सकते हैं सुपर विलेन
टाइगर 3 में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ जासूस एजेंट टाइगर और जोया का ही किरदार निभाने वाला हैं. फिल्म में कथित तौर पर इमरान हाशमी इस बार विलेन के तौर आने वाले हैं.
05:33 PM IST