The Kerala Story: सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार द केरला स्टोरी, सुप्रीम कोर्ट ने फिर से खारिज की याचिका
The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से एक बार फिर इंकार कर दिया.
The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता के नए प्रयास को खारिज करते हुए कहा कि किसी फिल्म को बनाने में प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा और समय लगाता है और एक्टर्स भी इसके लिए बहुत काम करते हैं, और बाजार तय करेगा कि क्या यह स्तर तक है या नहीं है. इसके पहले भी सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज को रोकने को लेकर याचिका डाली जा चुकी है. अदा शर्मा (Adah Sharma) अभिनीत फिल्म द केरला स्टोरी 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने कही ये जरूरी बात
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जे.बी. पदीर्वाला की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एक तो सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को रिलीज कर दिया है, दूसरा, केरल उच्च न्यायालय ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, और तीसरा, कल हमने कहा था कि हम अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार नहीं करेंगे. अब, इन चरणों के पूरा हो जाने के बाद और अब हमारे लिए इस तरह की अर्जी सुनना उचित नहीं है.
केरल हाई कोर्ट से मिल चुकी है मंजूरी
पत्रकार कुर्बान अली द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म के खिलाफ अदालत जाने से पहले फिल्म निर्माता और अभिनेताओं के बारे में विचार किया जाना चाहिए और इसे कितनी बार चुनौती दी जाएगी? पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी और शोएब आलम से फिल्म निर्माता को देखने के लिए कहा, वह अपनी फिल्म की रिलीज के लिए अदालतों का सामना नहीं कर सकता है और केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से पहले ही मना कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अहमदी ने प्रस्तुत किया कि केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा गया था, जिन्होंने कहा कि पीठ का गठन किया गया है. अहमदी ने तर्क दिया- रजिस्ट्री ने बाद में याचिकाकर्ता को सूचित किया कि पीठ गुरुवार को सुनवाई नहीं करेगी और केरल उच्च न्यायालय गर्मी की छुट्टी पर है. हालांकि, शीर्ष अदालत ने फिल्म के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में जाने की दी सलाह
पीठ ने बताया कि याचिकाकर्ता ने शुरू में लंबित अभद्र भाषा के मामले में वाद-विवाद आवेदन के माध्यम से फिल्म की रिलीज को चुनौती देने की कोशिश की थी, जिसे एक अन्य पीठ ने खारिज कर दिया था. अहमदी ने पीठ से फिल्म की रिलीज से पहले अदालत में अपने मामले पर बहस करने की अनुमति देने का अनुरोध किया. मुख्य न्यायाधीश ने वकील से कहा कि उच्च न्यायालय के समक्ष कोशिश करें.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें केंद्र और अन्य को सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफार्मों और अन्य रास्ते में फिल्म की स्क्रीनिंग या रिलीज की अनुमति नहीं देने का निर्देश देने और ट्रेलर को इंटरनेट से हटाने की मांग की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:20 PM IST