Sonu Sood को चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठना पड़ा भारी, रेलवे के ट्वीट के बाद मांगी माफी- कही ये बात
Sonu Sood: सोनू सूद ने मुंबई की जान कही जाने वाली मुंबई लोकल (Mumbai Local) के दरवाजे पर बैठकर सफर किया और उसकी एक वीडियो पोस्ट की. ये वीडियो 13 दिसंबर की है. इस पर रेलवे ने आपत्ति जताई थी.
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कमाल के एक्टर हैं, ये तो सब जानते हैं लेकिन सोनू सूद एक बेहतरीन इंसान भी हैं, ये कोविड-19 (Corona) काल के दौरान पता चला. जब उन्होंने हजारों लोगों की मदद बिना किसी स्वार्थ के की थी. उसके बाद से सोनू सूद लगातार कोई ना कोई मानवीय काम करते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई की जान कही जाने वाली मुंबई लोकल (Mumbai Local) के दरवाजे पर बैठकर सफर किया और उसकी एक वीडियो पोस्ट की. ये वीडियो 13 दिसंबर की है. इस वीडियो में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं और दरवाजे पर बैठे हुए हैं. लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) को सोनू सूद की ये बात पसंद नहीं आई और रेलवे ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है.
सोनू सूद ने डाली थी वीडियो
13 दिसंबर को सोनू सूद (Sonu Sood) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को पोस्ट किया गया था, इस वीडियो में सोनू सूद मुंबई के लोकल ट्रेन, जो काफी तेज रफ्तार से चल रही थी, में सफर कर रहे थे. वीडियो में देख जा सकता है कि सोनू सूद गेट का हैंडल पकड़े अपने ट्रेन के सफर को एन्जॉय कर रहे थे. लेकिन भारतीय रेलवे ने इस पर प्रतिक्रिया दी और आपत्ति जताई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Northern Railway ने जताई आपत्ति
सोनू सूद के इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने रिएक्ट किया और ट्वीट पर ही प्रतिक्रिया दी. रेलवे का कहना है कि ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना बेहद खतरनाक है. उत्तर रेलवे ने सोनू सूद के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय सोनू, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.
क्षमा प्रार्थी 🙏
— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2023
बस यूँ ही बैठ गया था देखने,
कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है।
धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए। ❤️🙏 https://t.co/F4a4vKKhFy
मुंबई रेलवे पुलिस ने भी जताई नाराजगी
सोनू सूद की इस वीडियो पर मुंबई रेलवे पुलिस ने भी आपत्ति जताई थी. GRP मुंबई ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्मों में फुटबोर्ड पर सफर करना आनंदमय हो सकता है लेकिन रियल लाइफ में नहीं. ट्वीट में आगे लिखा गया कि आइए सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए और सभी के लिए हैप्पी न्यू ईयर को सुनिश्चित किया जाए.
.@SonuSood travelling on the footboard may be a source of 'Entertainment' in movies, not real life! Let's follow all safety guidelines and ensure a 'Happy New Year' for all.
— GRP Mumbai (@grpmumbai) December 14, 2022
सोनू सूद ने मांग ली माफी
हालांकि इस ट्वीट और रिट्वीट के खेल के बाद सोनू सूद ने माफी मांग ली है. सोनू सूद ने रेलवे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि क्षमा प्रार्थी! बस यूँ ही बैठ गया था देखने कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.
09:11 AM IST