Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर 'शमशेरा' की धूम, एडवांस बुकिंग रही शानदार, जानिए पहले दिन कितनी होगी कमाई?
shamshera box office prediction: 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. फिल्म पहले वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है.
रणबीर कपूर की इस फिल्म से फैंस को है बड़ी उम्मीदें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
रणबीर कपूर की इस फिल्म से फैंस को है बड़ी उम्मीदें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
shamshera box office prediction: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज कर दी गई है. शुक्रवार यानी कि आज 22 जुलाई को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यह फिल्म शानदार कमाई कर सकती है. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे.
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से मेकर्स को अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म को लेकर रिव्यू भी सामने आने लगे हैं, जो कि मिला-जुला रहा है. फिल्म को लेकर बीते काफी समय से फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है, लिहाजा ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वीकेंड में हो सकती है जबरदस्त कमाई
ये तो सभी जानते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इसलिए रणबीर के लिए शमशेरा बेहद अहम फिल्म है. फिल्म टिक पाएगी या नहीं ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा कि मैं वीकेंड के लिए 30 से 35 करोड़ की उम्मीद कर रहा हूं. लिहाजा तीन दिनों फिल्म की कमाई 30 करोड़ से पार पहुंच सकती है.
पहले दिन मिल सकती है इतने की ओपनिंग
फिल्म समीक्षकों की मानें तो पहले दिन रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर फिल्म को अच्छी समीक्षा मिलती है और लोग इसे पसंद करते हैं फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है. बता दें कि यशराज बैनर तले इस फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से पांच दिन पहले टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी.
02:10 PM IST