Pathaan की रिलीज के पहले ही शाहरुख खान ने कायम की अपनी 'बादशाहत', दुनिया के 50 सबसे महान एक्टर्स में अकेले भारतीय
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को Empire magazine ने दुनिया के 50 महानतम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में 'किंग खान' इकलौते भारतीय है.
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज को तैयार है. हालांकि फिल्म के रिलीज के पहले ही एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. एम्पायर मैग्जीन (Empire magazine) ने शाहरुख खान को 50 महानतम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में 'किंग खान' इकलौते भारतीय है. एम्पायर मैग्जीन की इस लिस्ट में शाहरुख (Shah Rukh Khan) के साथ हॉलीवुड के दिग्गज टॉम हैंक्स, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन, नताली पोर्टमैन और बेट्टे डेविस सहित कई अन्य महान कलाकार शामिल हैं. शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने इंस्टाग्राम (Pooja Dadlani Instagram) पर यह खबर साझा की.
पूजा डडलानी ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा, "शाहरुख खान Empire magazine की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय, जिन पर हम सभी हमेशा गर्व करते हैं."
इन फिल्मों का हुआ विशेष जिक्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शाहरुख खान ने एक लंबे समय तक बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, स्वदेस, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, वीर-जारा, देवदास और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिलीज को तैयार पठान
शाहरुख की अगली फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज को बस तैयार है. इसमें वो एक लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2018 में ZERO आई थी. हालांकि इस बीच वह Rocketry: The Nambi Effect, Laal Singh Chaddha और Brahmāstra: Part One – Shiva कैमियो करते नजर आए थे.
02:49 PM IST