Salaar Box Office Day 1: इतिहास रचने की तरफ प्रभास की सलार, पहले दिन Dunki से निकली कोसों आगे
Salaar Box Office Day 1, Early Trends: प्रभास की फिल्म सलार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए शुरुआती अनुमानों के अनुसार कितनी हो सकती है फिल्म की कमाई.
Salaar Box Office Day 1, Early Trends: क्रिसमस के मौके पर प्रभास की फिल्म सलार शुक्रवार 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लैश है. पहले दिन फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में फिल्म पहले दिन कलेक्शन के मामले में डंकी को पीछे छोड़ सकती है. गौरतलब है कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और साउथ की अन्य भाषाओं में रिलीज हुई है. वहीं, एडवांस बुकिंग में भी फिल्म के छप्परफाड़ टिकट्स बुक हुए थे. जानिए कितना हुआ कलेक्शन.
Salar Box Office Day 1, Early Trends: पहले दिन कर सकती है 150 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पहले दिन सलार 150 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर सकती है. प्रभास पहले दिन इतिहास रच सकते हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन भी बेहतरीन ट्रेंड कर रहा है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म भारत में सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 49 करोड़ रुपए की कमाई की है. दक्षिण भारत में फिल्म की कमाई का ज्यादातर हिस्सा आ सकता है.
#Salaar is headed towards EARTH SHATTERING ₹ 150 cr Worldwide Opening.. #Prabhas starrer has created HISTORY on Day -1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 22, 2023
Hindi Trending is also very good 🔥🔥 @hombalefilms pic.twitter.com/u1KDowCRUD
डंकी ने कमाए 58 करोड़ रुपए
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. डंकी फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. सलार और डंकी के पास तीन दिन है. वीकेंड के अलावा सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है. ऐसे में दोनों ही फिल्म को यदि अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर सकती है.
#Dunki opened up with ₹ 29.2 Cr. India nett and 58 Cr Gross at the global box office on the first day!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 22, 2023
Film Word of mouth is Good, Biz should substantially jump tomorrow till monday. #ShahRukhKhan pic.twitter.com/JwJgmbcNhs
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सलार फिल्म को केजीएफ, केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन, सरन शक्ति अहम रोल में है. वहीं, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं.
09:11 PM IST