Raju Srivastav Heart Attack: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में आया हार्ट अटैक, दिल्ली के AIIMS में भर्ती, लेटेस्ट अपडेट
Raju Srivastav Heart Attack: राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. वे ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे. तभी दौड़ते हुए उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए.
Raju Srivastav Heart Attack: पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है.
ताजा खबर आ रही है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक़्त सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए. तुरंत उन्हे एम्स अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने दो बार CPR दिया जिसके बाद वो रिवाइव कर गया है. फ़िलहाल अभी वो इमरजेंसी में ही है कार्डियक और एमरजेंसी की टीम उन्हें देख रही है डॉक्टर नीतीश न्याय के अंडर में राजू श्रीवास्तव की देख रेख हो रही है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में ट्रेडमिल पर दौडते हुए #heartattack हुआ। @aiims_newdelhi में एमरजेंसी डिपार्टमेंट में दो बार #CPR देकर रिवाइव किया गया। 59 वर्ष के राजू दिल के मरीज़ हैं।
— Pooja Makkar (@reporter_pooja) August 10, 2022
A lesson for heart patients ❤️🩹 pic.twitter.com/vQQ1eDclYp
कॉमेडी के किंग हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार (Comedy King) के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है. वो पिछल दो दशक से ज्यादा से कॉमेडी में सक्रिय हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया. राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था. आज वह कॉमेडी की दुनिया के जानेमाने नाम हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST