Weekend Watch: इस हफ्ते मिलेगा एक्शन का पूरा डोज, विक्रम वेधा या PS 1 क्या देखेंगे आप? देखें वीकेंड रिलीज की पूरी लिस्ट
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Sep 30, 2022 06:00 PM IST
Weekend Watch: सिनेमा लवर्स के लिए यह वीकेंड काफी खास होने वाला है. इस वीकेंड सिनेमाघरों में साल की दो बड़ी फिल्म रिलीज हो गई. इनमें मणिरत्नम की PS 1 और ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा भी शामिल है. इसके अलावा ओटीटी पर भी कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, इसमें Plan A Plan B, कोबरा और 777 Charlie शामिल है.
1/5
PS 1
दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की पीरियड फिल्म पोन्नियन 1 (PS 1) आखिरकार रिलीज हो ही गई. ऐश्वर्या राय, त्रिशा कृष्णन, विक्रम और कार्थी आदि सितारों से सजी इस फिल्म का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. फिल्म की कहानी भारत के दक्षिण राज्यों में 400 साल तक राज करने वाले चोल साम्राज्य की है.
2/5
Vikram Vedha
साल 2022 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक विक्रम वेधा भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन भी पुष्कर-गायत्री ने ही किया है, जिन्होंन तमिल फिल्म का निर्देशन किया था. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
TRENDING NOW
3/5
Plan A Plan B
4/5