Movie Calendar September: ब्रह्मास्त्र से लेकर अवतार तक, सितंबर में रिलीज होनी है बड़े बजट की ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Aug 24, 2022 08:47 PM IST
Movie Calendar September: अगर आप भी फिल्मों के दीवाने हैं, तो आपके लिए सितंबर का महीना बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि सितंबर में एक साथ कई बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने वाली है. अगर कुछ बड़ी फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), जैम्स कैमरून अवतार (Avatar), ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. आइए देखते हैं उन पूरी फिल्मों की लिस्ट जो आपको सितंबर में देखने को मिलने वाली है.
1/5
कठपुतली (Cuttputlli)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) भी सितंबर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अक्षय को एक सीरियल किलर को पकड़ना है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टॉर पर 2 सितंबर को रिलीज हो रही है.
2/5
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra: Part One – Shiva)
TRENDING NOW
3/5
अवतार (Avatar)
दुनियाभर में अपने जानदार वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट्स के साथ लोगों को चौंकाने वाली फिल्म अवतार (Avatar) एक बार फिर से 23 सितंबर को सिनेमा प्रेमियों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसे जेम्स कैमरुन (James Cameron) ने डायरेक्ट किया था. अवतार को 82वें अकादमी पुरस्कारों में तीन ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे.
4/5
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जिस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, आखिरकार उसका टीजर लॉन्च हो ही गया. यह फिल्म दर्शकों के लिए 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर सामने आ रहे हैं. विक्रम-वेधा की कहानी विक्रम-बेताल की कहानी से प्रेरित है, जहां बेताल अपनी कहानी से विक्रम के उलझाए रहता है.
5/5