Latest Movies: शमशेरा से लेकर She Hulk तक, इस हफ्ते मिलेगा एक्शन का पूरा डोज, क्या देखेंगे इस वीकेंड आप?
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Aug 19, 2022 06:43 PM IST
Movie release this week: अगर आप भी ये वीकेंड घर पर बिता रहे हैं, तो आपको हम देने जा रहे हैं कुछ ऐसी फिल्मों का सजेशन, जिन्हें आप इस वीकेंड में घर बैठे देख सकते हैं. इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी बड़ी फिल्में और पॉपुलर सीरीज आ रहे हैं, जिनसे आपके वीकेंड का मजा दोगुना हो जाएगा. इसमें लंबे समय बाद आई रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा, लेकर मॉर्वल एंटरटेनमेंट की शी हल्क है. इसके साथ लोकप्रिय वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की प्रीक्वल सीरीज हाउस ऑफ ड्रैगन और साउथ की तमिल रॉकर्ज भी है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
1/5
शमशेरा
2/5
दुरंगा
TRENDING NOW
3/5
शी हल्क
मार्वल एंटरटेनमेंट (Marvel Entertainment) ने भारत में अपना लेटेस्ट शो She-Hulk: Attorney at Law को रिलीज कर दिया है. इसे 18 अगस्त गुरुवार से Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है. मार्वल ने भारत में अपनी लोकप्रियता देखते हुए इसे 4 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया है. इसके अलावा इसे अंग्रेजी में भी देखा जा सकता है. She-Hulk: Attorney at Law के पहले सीजन में दर्शकों के लिए कुल 9 एपिसोड होंगे, जिन्हें डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकता है.
4/5