Mr and Mrs Mahi की छप्परफाड़ एडवांस बुकिंग, 99 रुपए के टिकट का मिला फायदा, जानिए कितनी हो सकती है कमाई
Mr and Mrs Mahi Box Office Prediction: मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी. फिल्म को एडवांस बुकिंग से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए पहले दिन कितनी हो सकती है फिल्म की कमाई.
Mr and Mrs Mahi Box Office Prediction: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही शुक्रवार 31 मई 2024 को रिलीज हो रही है. मई में कोई बड़ी फिल्म न रिलीज होने के कारण बॉक्स ऑफिस और फिल्म इंडस्ट्री को मिस्टर एंड मिसेज माही से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं, एडवांस बुकिंग में भी टिकट खिड़की पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए पहले दिन कितना हो सकता है फिल्म का कलेक्शन
Mr and Mrs Mahi Box Office Prediction: मिस्टर एंड मिसेज माही पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक मिस्टर एंड मिसेज माही पहले दिन चार से पांच करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. शुक्रवार को फिल्म के टिकट की कीमत महज 99 रुपए है जिसका फायदा फिल्म को मिलेगा. वहीं, पहले वीकेंड के बाद फिल्म 11 से 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को यदि अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती तो अच्छे वीकेंड के अलावा फिल्म 25 करोड़ रुपए से अधिक का लाइफटाइम बिजनेस कर सकती है.
#MrAndMrsMahi
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 30, 2024
BOX OFFICE PREDICTION
Day -1 ₹ 4-5 cr nett ( ₹ 99 Ticket Price)
Weekend- ₹ 11-13 cr nett .
Film is set for a decent first weekend, will eye ₹ 25 cr + lifetime if Audience Word of Mouth turns out to be Positive . @DharmaMovies @ZeeStudios_ #JanvhiKapoor… pic.twitter.com/JeeCvAr6TS
Mr and Mrs Mahi Box Office Prediction: एडवांस बुकिंग में फिल्म को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग में मिस्टर एंड मिसेज माही के दो लाख टिकट्स बुक हो सकते हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही को काफी अच्छी ओपनिंग मिल सकती है. वहीं, फिल्म की मेरिट को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस महीने श्रीकांत के बाद दूसरी हिट फिल्म मिल सकती है. सुमित कादेल ने मिस्टर एंड मिसेज माही को 3.5 स्टार दिया है और फिल्म को अच्छे इमोशनल ड्रामा से भरपूर है.
EXTRAORDINARY ADVANCE BOOKING for #MrAndMrsMahi as final PIC numbers will close around 2 Lakh Tickets.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 30, 2024
Film is set for a VERY GOOD OPENING & given the merits it has, we may see another Box Office HIT this month post #Srikanth https://t.co/9exUiwK4Sr
मिस्टर एंड मिसेज के लिए जून का पहला हफ्ता काफी अहम है. हालांकि, चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं, जिसका असर फिल्म पर पड़ सकता है. इसके अलावा 14 जून को कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो रही है. इसके अलावा 27 जून 2024 को प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 AD रिलीज होगी.
11:06 PM IST