Movies and OTT Release Today: शानदार बीतेगा ये वीकेंड...आज रिलीज होने जा रही हैं जबरदस्त फिल्में और सीरीज
आज शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसके अलावा ओटीटी पर भी कुछ सीरीज रिलीज होंगी. कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह बहुत शानदार बीतने वाला है.
शानदार बीतेगा ये वीकेंड...आज रिलीज होने जा रही हैं जबरदस्त फिल्में और सीरीज
शानदार बीतेगा ये वीकेंड...आज रिलीज होने जा रही हैं जबरदस्त फिल्में और सीरीज
Movies and OTT Release on 17 March- शुक्रवार आते ही लोगों को नई फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार होता है. आज 17 मार्च को कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार हैं. वहीं अगर आप सिनेमाघरों में जाने मेहनत नहीं करना चाहते हैं और घर पर ही रहकर माइंड फ्रेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी बात ये है कि ओटीटी पर भी आज वेबसीरीज और डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही हैं. यानी कुल मिलाकर ये वीकेंड बहुत अच्छा बीतेगा. आइए जानते हैं कि आज कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज.
ज्विगाटो
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो आज 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में कपिल फूड डिलीवरी बॉय का रोल निभा रहे हैं और एक आम आदमी की संघर्ष भरी जिंदगी की कहानी को स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं.
मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे
रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को थिएटर में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म सागरिका चैटर्जी की असली जिंदगी पर बेस्ड है. कोलकाता की सागरिका शादी के बाद अपने पति अनिरुद्ध के साथ नॉर्वे शिफ्ट हो जाती है. दोनों की खुशहाल जिंदगी में नॉर्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस की एंट्री से तूफान आ जाता है. दोनों से उनके बच्चे छीन लिए जाते हैं.
शुभ निकाह
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दो अलग मजहब के लोगों के बीच प्रेम के संघर्ष की कहानी है शुभ निकाह. फिल्म में हिंदू लड़के मुन्ना को मुस्लिम लड़की जोया से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों को अपने प्यार में आने वाली बाधाओं और परेशानियों का इल्म तक नहीं होता है.अरशद सिद्दीकी डायरेक्टेड फिल्म शुभ निकाह में अक्षा पार्दसानी, रोहित विक्रम, अर्श संधू और गोविंद नामदेव नजर आएंगें.
छिपकली
विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म छिपकली. छिपकली फिल्म के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा टीचर के रोल में नजर आएंगे.
ओटीटी पर आज ये सीरीज होंगी रिलीज
पॉप कौन
सतीश कौशिक के निधन के बाद 17 मार्च को उनकी वेब सीरीज रिलीज होगी. इसमें आपको सतीश कौशिक के साथ कुणाल खेमू, राजपाल यादव, चंकी पांडे और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस कॉमेडी सीरीज को देखा जा सकता है.
कॉट आउट- क्राइम. करप्शन. क्रिकेट
ये मैच फिक्सिंग पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री है, जो आज 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. आप इस डॉक्युमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस डॉक्युमेंट्री में क्रिकेट जगत से जुड़ा काला सच उजागर करने की कोशिश की गई है.
द मैजिशियन्स एलीफैंट
‘द मैजिशियन्स एलीफैंट’ 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 AM IST