Karthikeya 2: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन फिल्म को पछाड़ आगे निकली कार्तिकेय 2, कलेक्शन में 300% का उछाल
Karthikeya 2 telugu film box office collection day 3: बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा कि थिएटरों में तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 की हिंदी डब्ड भारतीय सिनेमाघरों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Karthikeya 2 telugu film box office collection day 3: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ठीक इसी तरह दर्शकों ने लाल सिंग चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) फिल्म का किया था. लेकिन फिल्म देखने के बाद इसका रिस्पांस इतना खास नहीं रहा. इन दोनों फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया. देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक और बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा कि थिएटरों में तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) की हिंदी डब्ड भारतीय सिनेमाघरों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
'लाल सिंह चड्ढा' के कलेक्शन में 18% गिरावट
'कार्तिकेय 2' बीते शनिवार 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. ये 2014 में रिलीज हुई कार्तिके का सिक्वल है, जो कि एक तेलुगु फिल्म है. बता दें एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन 'कार्तिकेय 2' की कमाई में उछाल देखने को मिला. #Karthikeya2 वहीं, 'लाल सिंह चड्ढा' के कलेक्शन में 18% की गिरावट दर्ज की गई है. (Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 5) यही वजह है कि कई सिनेमाघर के मालिकों ने आमिर खान की फिल्म के शोज को कैंसिल कर 'कार्तिकेय 2' के शोज बड़ा दिए हैं.
Kathikey 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- शनिवार - 7 लाख
- रविवार- 28 लाख
- सोमवार- 1.10 करोड़
- कुल मिलाकर- 1.45 करोड़
#Karthikeya2 #Hindi witnesses remarkable growth on Day 3 [+292.86%]... Word of mouth has come into play... Phenomenal trending on extremely low screens/shows... Sat 7 lacs, Sun 28 lacs, Mon 1.10 cr [#IndependenceDay]. Total: ₹ 1.45 cr. HINDI version. pic.twitter.com/Il1DhqXihu
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2022
3 दिन में हुई Kathikey 2 की इतनी कमाई
TRENDING NOW
'कार्तिकेय 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 3 दिनों में कुल 17.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यानी 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत का 59.66 फीसदी कमा लिया है. (Karthikeya 2 Box Office Collection) अगर फिल्म के अलग-अलग संस्करण के कलेक्शन की बात करें तो 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) के तेलुगू संस्करण ने 16.67 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण ने 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में कार्तिकेय 2 का हिंदी संस्करण भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है.
तेलुगु भाषा की इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म की स्टार कास्ट काफी पॉपुलर नहीं है. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में नजर आए. बस अनुपम खेर ऐसा चेहरा हैं, जो हिंदी सिनेमा के जाने माने स्टार हैं. अनुपम ने फिल्म में धन्वंतरि नाम का किरदार निभाया है. हालांकि, उनका कैमियो ही है. बता दें फिलहाल फिल्म का कलेक्शन अभी बेहद कम हैं, मगर उछाल देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म सम्मानजनक स्कोर कर सकती है.
06:18 PM IST