Gadar 2: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुनाई दी 'तारा सिंह' की दहाड़, शनिवार को OMG 2 ने भी पकड़ी रफ्तार
Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी सनी देओल की गदर 2 का जलवा बरकरार रहा. फिल्म ने पहले दो दिन में ही 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: सिनेमा के चाहने वालों के लिए ये हफ्ता काफी खास है. इस हफ्ते बड़े पर्दे पर एक साथ सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई है. 22 साल बाद तारा सिंह के किरदार में वापसी कर सनी देओल ओएमजी 2 पर कहीं ज्यादा भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म ने शनिवार को भी कमाई के मामले में गदर मचा दिया है. हालांकि दर्शकों के मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद ओएमजी 2 ने भी दूसरे दिन से कलेक्शन की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. आइए देखते हैं इन दोनों फिल्मों के शनिवार कैसा रहा.
कैसा रहा गदर 2 का शनिवार
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की सुनामी दूसरे दिन भी छाई रही. फिल्म एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करने के लिए बिल्कुल तैयार है और अगर ये ट्रेंड्स बने रहते हैं, तो पहले हफ्ते में ही बड़ी आसानी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपये और शनिवार को 43.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दो दिन में ही फिल्म 83.18 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.
It’s a TSUNAMI… #Gadar2 continues to ROAR, ROCK and RULE… East - West - North - South, #Gadar2 is all set for a historic run… Will comfortably cross *₹ 200 cr* in *Week 1* itself… Fri 40.10 cr, Sat 43.08 cr. Total: ₹ 83.18 cr. #India biz. BLOCKBUSTER. pic.twitter.com/kwg8JMcOTg
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2023
ओएमजी 2 ने भी पकड़ी रफ्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदर्श ने बताया कि ओएमजी 2 को दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स का फायदा मिलना शुरू हो गया है. जैसा कि पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी, दूसरे दिन OMG 2 कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि शनिवार को यह बढ़कर 15.30 करोड़ रुपये पहुंच गया. फिल्म ने पहले दो दिन में ही 25.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. Gadar 2, जेलर जैसी बड़ी फिल्मों के बीच ओएमजी 2 ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है.
The glowing word of mouth has come into play… #OMG2, as predicted, shows EXCELLENT GROWTH on Day 2… The solid gains at national chains - despite #Gadar2 juggernaut - is a clear indicator that #OMG2 has found acceptance… Fri 10.26 cr, Sat 15.30 cr. Total: ₹ 25.56 cr. #India… pic.twitter.com/AbbMtwIAUw
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2023
जमी हुई है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म ने इस शुक्रवार 2.35 करोड़ रुपये और शनिवार को 3.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसने अभी तक कुल 126.83 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:54 AM IST