Drishyam 2 Box office Collection: 32वें दिन भी'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर इतने कलेक्शन के साथ मचा रही धमाल
Drishyam 2 Box office Collection 32 Day: फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई. आइए जानते हैं 32वें दिन फिल्म ने कितनी की कमाई.
Drishyam 2 Box Office Collection Day 32: बॉक्स ऑफिस पर अगर इन दिनों किसी फिल्म ने जलवा बिखेर रखा है, तो वो है अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2). इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. इनमें अजय देवगन की ही कुछ फिल्म शामिल हैं. लेकिन पूरे एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद आखिरकार दृश्यम 2 की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. इस वक्त हॉलीवुड की फिल्म अवतार 2 से इस फिल्म का मुकाबला चल रहा है, जो सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. फिल्म ने रविवार को काफी अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई. आइए जानते हैं 32वें दिन फिल्म ने कितनी की कमाई.
₹300 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है 'दृश्यम 2'
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो शायद देख लेनी चाहिए. क्योंकि फिल्म ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रखा है. फिल्म ने 31वें दिन 2.56 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म ने अब तक कुल 221.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 221 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है, जहां वो 300 करोड़ के क्लब को छूने से ज्यादा दूर नहीं है. इससे पहले उनकी फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' और फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब तक इतनी की कमाई
- पहले दिन-15.38 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन-21.59 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन-27.17 करोड़ रुपए
- चौथे दिन-11.87 करोड़ रुपए
- पांचवें दिन-10.48 करोड़ रुपए
- छठे दिन-9.55 करोड़ रुपए
- सातवें दिन-8.62 करोड़ रुपए
- आठवें दिन-7.87 करोड़ रुपए
- नौवें दिन-14.05 करोड़ रुपए
- दसवें दिन-17.32 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन-5.44 करोड़ रुपए
- बारहवें दिन-5.15 करोड़ रुपए
- तेरहवें दिन-4.68 करोड़ रुपए
- चौदहवें दिन-4.31 करोड़ रुपए
- पंद्रहवें दिन-4.45 करोड़ रुपए
- सोलहवें दिन-8.45 करोड़ रुपए
- सत्रहवें दिन-10.39 करोड़ रुपए
- अट्ठारहवें दिन-3.05 करोड़ रुपए
- उन्नीसवें दिन-2.53 करोड़ रुपए
- बीसवा दिन- 2.30 करोड़ रुपए
- इक्कीसवें दिन-1.84 करोड़ रुपए
- बाइसवें दिन-2.62 करोड़ रुपए
- तेइसवा दिन-4.67 करोड़ रुपए
- चौबीस्वा दिन- 6.16 करोड़ रुपए
- पच्चीसवा दिन- 1.61 करोड़ रुपए
- छब्बीसवा दिन- 1.57 करोड़ रुपए
- सत्ताईसवा दिन- 1.43 करोड़ रुपए
- अट्ठाईस दिन-1.34 करोड़ रुपए
- उन्नतीसवा दिन- 1.07 करोड़ रुपए
- तीसवा दिन- 2.02 करोड़ रुपए
- इकतीसवा दिन- 2.56 करोड़ रुपए
कुल कमाई- 221.35 करोड़ रुपए
साउथ की फिल्म की रीमेक है अजय देवगन की फिल्म
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' का रीमेक है.
04:38 PM IST