Dream Girl 2 Release Date Out: एक नजर आप भी देखिए...आयुष्मान खुराना का 'पूजा' वाला अवतार ढा रहा है कहर
Dream Girl 2 Release Date Out: वीडियो में पूजा का लुक कहर ढा रहा है, जहां वो रॉकी के साथ बात करती हुई नजर आ रही है. ये पूजा कोई और नहीं...बल्कि आयुष्मान खुराना है. देखिए पूरा वीडियो.
Dream Girl 2 Release Date Out: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म Dream Girl 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद फैंस इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड करने लगे थे. एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म की रिलीज से पहले एक नया टीजर सामने आया है. वीडियो में पूजा का लुक कहर ढा रहा है, जहां वो रॉकी के साथ बात करती हुई नजर आ रही है. ये पूजा कोई और नहीं...बल्कि आयुष्मान खुराना है. एक बार आप भी देखिए एक्टर का गजब पूजा वाला लुक.
Puja से मीटिंग फिक्स करना चाहते हैं Rocky
एक्टर आयुष्मान खुराना की तरफ से ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में पूजा कहर ढा रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'पूजा एक त्योहार है, पच्चीस को इस बार है. रॉकी के साथ 25 जुलाई को सरप्राइज देने आ रही है आपकी ड्रीम गर्ल. इसी के साथ उन्होंने Dream Girl 2 की सिनेमगरों की रिलीज डेट जारी कर दी है. इसे सिनेमाघरों में 25 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा.'
Pooja ek tyohaar hai, pachees ko iss baar hai! Your @Pooja_DreamGirl arrives with a Rockying surprise on 25th July. #DreamGirl2 In Cinemas on 25th August, 2023#DreamGirlKiPremKahaani #25AugustHogaMast@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/VuT7MS5pUG
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 20, 2023
आगे सुनिए...वीडियो में पूजा बनकर क्या कहते हैं आयुष्मान
वीडियो में आयुष्मान पूजा बनकर अपने दोस्त रॉकी से बात करती है. ये रॉकी कोई और नहीं बल्कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रणवीर सिंह हैं. ये कहा जा सकता है कि पूजा के दीवानों की लिस्ट में रॉकी की भी एंट्री हो गई है. ऐसे में दोनों के बीच एक अलग लेवल का क्रेज देखा जा रहा है.
इस दिन दिखेगा पूजा का First Look
TRENDING NOW
वीडियो में पूजा (Ayushmann) के पास रॉकी (Rocky) की कॉल आती है, जिसमें वो पूछती है आप कौन बोल रहे हैं. इसका जवाब आता है मैं रॉकी बोल रहा हूं मेरी रानी. इसके बाद पूजा कहती हैं Oh My God...फिर रॉकी कहता है लाल साड़ी में क्या जहर लग रही हो मेरी जानेमन.... इसका जवाब देते हुए पूजा कहती हैं मेरे पास एक ही है मैं नहीं दुंगी (लाल साड़ी). फिर रॉकी कहता है साड़ी नहीं तू चाहिए....4 साल के बाद आ रही हो...वर्ल्ड कप हो क्या? जिस पर पूजा कहती है, World Cup का तो पता नहीं...पर ट्रॉफी मैं जरूर हूं. आगे रॉकी कहता है...कब आ रही हो इस रॉकी के वर्ल्ड को रॉक करने...इसका जवाब देते हुए पूजा कहती हैं...आज मैं इसका ऐलान करती हूं...पूजा एक त्योहार है 25 को इस बार है... देखना मेरा पहला लुक ऑन 25 जुलाई.
काफी लोगों से बात कर चुकी हैं पूजा
Video से साफ जाहिर होता है कि फिल्म का फर्स्ट लुक 25 जुलाई को सामने आ सकता है. इसमें आयुष्मान खुराना के फर्स्ट लुक को लोगों के साथ शेयर कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पूजा ने टीजर में किसी से बात की हो...पहले टीजर में 'पूजा' आयुष्मान खुराना ने 'पठान' शाहरुख खान से बात से की थी और फिर 'मक्कार' रणबीर कपूर से बात की थी। अब 'पूजा' ने 'रॉकी' रणवीर सिंह से बात की है. फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. फिल्म' ड्रीम गर्ल' का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म' ड्रीम गर्ल 2' का भी डायरेक्शन कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:05 AM IST