Box Office: KGF2 रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंची Gadar 2, दूसरे हफ्ते के बाद मजबूती से डटी OMG 2
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: गदर 2 फिल्म की सुनाम बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल नहीं थम रही है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटे हुई है. जानिए दूसरे हफ्ते के बाद कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, दूसरे गुरुवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज किया गया है. दूसरे हफ्ते के बाद गदर 2 ने 418 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. गदर 2 का 500 करोड़ रुपए का सफर शुरू हो गया है. फिल्म ओह माय गॉड 2 दूसरा हफ्ता खत्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन भी मजबूती से डटी हुई है.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: 410 करोड़ रुपए से अधिक हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गदर 2 ने दूसरे गुरुवार को 8.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 419.10 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.5 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 31.07 करोड़ रुपए, दूसरे रविवार 38.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब फिल्म की नजर केजीएफ 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 434.70 करोड़ रुपए पर है.
ALL TIME BLOCKBUSTER… #Gadar2 WREAKS HAVOC in Week 2… Mass pockets on 🔥🔥🔥, continue to set NEW BENCHMARKS… Will continue to dominate the heartland in Week 3 as well… [Week 2] Fri 20.50 cr, Sat 31.07 cr, Sun 38.90 cr, Mon 13.50 cr, Tue 12.10 cr, Wed 10 cr, Thu 8.40 cr.… pic.twitter.com/3DUHj2GIvz
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2023
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: OMG 2 की कमाई में गिरावट
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 ने 125 करोड़ रुपए के कल्केशन को पार कर लिया है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 2.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 126.42 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म की नजर 150 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन की तरफ है. ओह माय गॉड 2 तीसरे हफ्ते कैसा प्रदर्शन करती है ये ड्रीम गर्ल 2 पर काफी निर्भर करता है. वहीं, रक्षाबंधन की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिल सकता है.
#OMG2 displays STRONG LEGS in Week 2… A substantial chunk of its biz has come from multiplexes of major centres… A creditable total, considering it faced the onslaught of a #Typhoon called #Gadar2… [Week 2] Fri 6.03 cr, Sat 10.53 cr, Sun 12.06 cr, Mon 3.70 cr, Tue 3.25 cr, Wed… pic.twitter.com/YSrLlZ70cQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2023
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ड्रीम गर्ल 2 को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक नेशनल चेन्स में कुल 26,500 टिकट्स बुक हो गए हैं. पीवीआर में फिल्म के 14,150, आईनॉक्स में 6,300, सिनेपॉलिस में 6,100 टिकट्स की बुकिंग हो गई है.
11:48 AM IST