Box Office पर छिड़ेगी कमाई की जंग, इस हफ्ते आ रही हैं 3 बड़ी फिल्म, इतना बड़ा हो सकता है कलेक्शन
Gadar 2, OMG 2, Jailor, Box Office Collection, Independence Day Weekend: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन फिल्में जेलर, गदर 2 और OMG 2 रिलीज हो रही है. जानिए कितनी हो सकती है इन फिल्मों की कमाई.
Gadar 2, OMG 2, Jailor, Box Office Collection, Independence Day Weekend: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े पर्दे पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज हो रही है. साथ ही साउथ में रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए रजनीकांत दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पांच दिन के लंबे वीकेंड के कारण तीनों ही फिल्म की एडवांस बुकिंग में टिकटों की बिक्री हुई है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस और फिल्म इंडस्ट्री को इन तीनों ही फिल्मों से कमाई की काफी उम्मीदें हैं.
Box Office Collection, Independence Day Weekend: इतिहास रचने को तैयार फिल्म इंडस्ट्री
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर की टिकट्स 800 रुपए से 1400 रुपए में बिक रहे हैं. ट्रेड पंडितों के मुताबिक जेलर पहले दिन 25 करोड़ रुपए से 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. OMG 2 पहले दिन एक करोड़ रुपए और गदर 2, 10 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है.
Box Office Collection, Independence Day Weekend: वीकेंड में हो सकती है 150-200 करोड़ रुपए
जेलर की बात करें तो बेंगलुरु और चेन्नई में फिल्म रिलीज के दौरान कई ऑफिस में छुट्टी घोषित की है. कई कंपनियां अपने कर्मचारीयों को फ्री टिकट दे रही है. गदर 2 और ओह माय गॉड 2 को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. गदर 2 के 1 लाख 87 हजार से अधिक टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है. नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल स्क्रीन्स पर भी गदर 2 के टिकटों की बंपर बिक्री हो रही है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Box Office Collection, Independence Day Weekend: PVR को हुआ फायदा, 85 फीसदी तक बढ़ी ऑक्यूपेंसी
गौरतलब है कि हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer ने लगभग 105 करोड़ और Barbie ने 40 करोड़ की कमाई की है. हिंदी मूवीज के कमबैक से भी PVR को फायदा हुआ है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 13 दिन में 117cr की कामई की है. सालाना आधार पर जुलाई में ऑक्यूपेंसी 70-75% से बढ़कर 80-85% हुई है. हालांकि, विज्ञापनों के दर अभी भी COVID महामारी से पहले के लेवल से 15-20% नीचे हैं. एडवर्टाइजिंग इनवेंटरी 90 फीसदी है.
01:42 PM IST