Box Office: Gadar 2 ने बजरंगी भाईजान-वॉर को छोड़ा पीछे, OMG 2 ने नौवें दिन लगाई सेंचुरी
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शनिवार गदर 2 ने जहां सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और ऋतिक रोशन की वॉर को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, ओह माय गॉड 2 ने सेंचुरी पूरी कर ली है. जानिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: गदर 2 और ओह माय गॉड 2 भी दूसरे शनिवार भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. गदर 2 ने दूसरे शनिवार को 336 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, फिल्म ने दूसरे शनिवार सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वहीं, ओह माय गॉड 2 ने नौवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. गदर 2 की सुनामी के बीच ओह माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: वॉर, बजरंगी भाईजान को छोड़ा पीछे
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे शनिवार फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. नौ दिन के बाद फिल्म की कुल कमाई 336.20 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने वॉर और बजरंगी भाईजान के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, रविवार को गदर 2 टाइगर जिंदा है, पीके और संजू के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. वहीं, कमाई की रफ्तार ऐसे ही रही तो सोमवार तक गदर 2 दंगल की कमाई को भी पीछे छोड़ देगी.
#Gadar2 is a #BO MONSTER 🔥🔥🔥… Crossed *lifetime biz* of #War, #BajrangiBhaijaan [on Sat]… Will cross #TigerZindaHai, #PK, #Sanju TODAY [Sun]… Will cross #Dangal TOMORROW [Mon]… Next target: #KGF2 #Hindi [3rd highest grossing film]… [Week 2] Fri 20.50 cr, Sat 31.07 cr.… pic.twitter.com/Xx162aYajT
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2023
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: OMG 2 की बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 ने गदर 2 की लहर के बीच बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी कर ली है. फिल्म ने नौवें दिन 10.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को 6.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म का कुल कलेक्शन 101.61 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म आराम से 125 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी. इसके बाद 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा की ड्रीम गर्ल 2 कैसा परफॉर्म कर रही है.
100 NOT OUT… #OMG2 speeds yet again… The *current trends* suggest, #OMG2 should comfortably cross ₹ 125 cr mark… Whether or not it reaches/crosses ₹ 150 cr will depend on how #DreamGirl2 fares… [Week 2] Fri 6.03 cr, Sat 10.53 cr. Total: ₹ 101.61 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/2cYXlbJtVV
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2023
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 28 अगस्त को रिलीज हो रही है. ऐसे में गदर 2 और ओह माय गॉड के लिए ये हफ्ता काफी अहम होने जा रहा है. करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, भारत में 140 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है.
02:01 PM IST