Box Office: Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस के तोड़े रिकॉर्ड, उम्मीद से कई ज्यादा हुई OMG 2 की कमाई
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 और ओह माय गॉड 2 रिलीज हो गई है. दोनों ने ही फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. जानिए गदर 2, ओह माय गॉड 2 के पहले दिन की कमाई.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection, Day 1: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलज हुई फिल्म गदर 2 और OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. हालांकि, क्लैश के कारण दोनों ही फिल्मों की कमाई प्रभावित हुई है. 22 साल बाद गदर 2 के जरिए सनी देओल ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. साथ ही पठान के बाद साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
Gadar 2 Box Office Day 1: सारे अनुमान हुए फेल, सिंगल स्क्रीन्स में रिकॉर्ड कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'गदर 2 ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. रिलीज से पहले सभी अनुमान, सारे गणित फेल हो गए हैं. जहां दूसरी फिल्में नेशनल चेन्स जैसे पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस से कमाई करती है और मास सेक्टर से केवल 20 से 30 फीसदी कमाई करती है. वहीं, गदर 2 ने मास सेक्टर, सिंगल स्क्रीन में रिकॉर्ड कमाई की है. पहले दिन की ओपनिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन दमदार कमाई करेगी.'
#SunnyDeol unleashes his power… All pre-release calculations / estimations go for a toss… #Gadar2 RUNS RIOT at the #BO, is SENSATIONAL on Day 1… FLYING START all over… SECOND HIGHEST OPENER OF 2023… Fri ₹ 40.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2023
Mass sectors and single screens are on a… pic.twitter.com/XGYWlDk0T9
OMG 2 Box Office Day 1: डबल डिजिट से शुरू हुई OMG 2 की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक OMG 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. हालांकि, गदर 2 की आंधी से अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई काफी प्रभावित हुई है. प्राइम मल्टीप्लेक्स में शाम और रात के शो में अच्छी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. ऐसे में फिल्म वीकेंड में बेहतरीन कमाई कर सकती है. फिल्म की कमाई माउथ पब्लिसिटी पर काफी ज्यादा निर्भर करती है. स्वतंत्रता दिवस के दिन कमाई में काफी इजाफा होगा.
#OMG2 fares much better than expected, although the numbers are severely impacted by #Gadar2 wave… Recorded better occupancy at prime multiplexes in evening and night shows, which should ensure solid growth over the weekend… Fri ₹ 10.26 cr. #India biz.#OMG2 is heavily… pic.twitter.com/PCeVBP7k0J
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2023
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि गदर 2 और OMG 2 के अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी रिलीज हुई है. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दोनों ही फिल्मों के पास दो हफ्ते है. 28 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है.
12:55 PM IST