Box Office Collection: Dream Girl 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल, Gadar 2 ने KGF 2 को छोड़ा पीछा
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: अगस्त महीने के आखिरी शनिवार में ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है. ड्रीम गर्ल 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. गदर 2 ने केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: फिल्म इंडस्ट्री के लिए अगस्त का आखिरी शनिवार की अच्छी खबरें लेकर आया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 24.71 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने केजीएफ 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसी के साथ गदर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
Dream Girl 2 Box Office Collection: दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 10.69 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 24.71 करोड़ रुपए हो गया है. मेट्रो टायर 2 सेंटर में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म पहले वीकेंड 41 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. ड्रीम गर्ल 2 को गदर 2 से टक्कर मिल रही है. रक्षाबंधन की छुट्टी (30 अगस्त) से फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा, जो पहले हफ्ते सॉलिड टोटल का रास्ता खोलेगा करेगा.
#DreamGirl2 SHINES on Day 2… Gathers speed at metros, witnesses growth at Tier-2 centres… Eyes ₹ 41 cr [+/-] weekend, which is an EXCELLENT TOTAL, more so since #DG2 faces the fury of #Gadar2 at mass sectors… Fri 10.69 cr, Sat 14.02 cr. Total: ₹ 24.71 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2023
The… pic.twitter.com/Zkh7OCX6Am
Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने KGF 2 के कलेक्शन को छोड़ा पीछा
गदर 2 ने तीसरे शुक्रवार केजीएफ 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने तीसरे शनिवार भी डबल डिजिट का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे रविवार को 7.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन, दूसरे शनिवार को 13.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 439.95 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म की नजर अब बाहुबली 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की है. गदर 2 तेजी से 500 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है.
CROSSES ‘KGF 2’, NEXT ‘BAAHUBALI 2’… After crossing *lifetime biz* of #Dangal, #Gadar2 overtakes #KGF2 #Hindi… #Gadar2 is now THIRD HIGHEST GROSSING #Hindi film in #India… Continues to smash #BO records at mass sectors… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 13.75 cr. Total: ₹ 439.95 cr.… pic.twitter.com/fDoB3kPeW3
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2023
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 के लिए आने वाले दो हफ्ते काफी अहम है. इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे शनिवार को 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
01:12 PM IST