Netflix पर जल्द आएगी बाबिल खान और जूही चावला की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान, सामने आई रिलीज़ डेट
बाबिल खान और जूही चावला स्टारर कॉमिक मूवी फ्राइडे नाइट प्लान 1 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज से इसकी जानकारी दी है.
Friday Night Plan On Netflix: फरहान अख्तर की इमोशनल कॉमिक कहानी 'फ्राइडे नाइट प्लान' 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म की प्रीमियर तारीख शेयर की. 'फ्राइडे नाइट प्लान' में बाबिल खान, अमृत जयन और जूही चावला अहम भूमिका के रोल में हैं. फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया द्वारा निर्मित इस फिल्म को "प्यार और हंसी की मेमोरेबल जर्नी" के रूप में पेश किया गया है. फिल्म की पूरी कहानी दो अनसुपरवाइज्ड भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है.
1 सितंबर को होगी रिलीज़
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस फिल्म में अहम रोल में है. यह फिल्म 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. इसमें अमृत जयन, जूही चावला, और मेधा राणा भी मुख्य भूमिकाओं में है. अभिनेता वत्सल नीलकांतन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्टार कास्ट बेहद उत्साहित है और अपने फैंस को सोपने के लिए तैयार है. यह फिल्म कॉमेडी-ड्रामा पर बेस्ड है. फिल्म के मेकर्स ने कहानी की झलक दिखाते हुए टीज़र रिलीज़ किया. 'फ्राइडे नाइट प्लान' दो भाइयों के अटूट रिश्ते को दिखाता है.
'पहली हाई स्कूल फिल्म'
अख्तर और सिधवानी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम इस दिल छू लेने वाली फिल्म को दुनिया के सामने पेश करते हुए बहुत खुश हैं. यह हमारी पहली हाई स्कूल फिल्म है और इसके साथ आने वाली सभी मजेदार, शरारतें और बढ़ते दर्द हैं. बाबिल खान की लीडरशिप में स्टेलर कास्ट के साथ काम करना रोमांचक था और हमें उम्मीद है कि हमारा प्यार नेटफ्लिक्स के साथ दूर-दूर के दर्शकों तक पहुंचेगा.
मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर हुई शूटिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल नेटफ्लिक्स फिल्म "कला" से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले बाबिल ने कहा कि "फ्राइडे नाइट प्लान" उनके लिए एक रिलेटेबल विषय था. वे आगे कहते है कि असल जीवन में एक छोटा भाई होने के कारण, यह फिल्म मेरे लिए बहुत रिलेटेबल लगती है. यह एक दिल छू लेने वाली यात्रा है जो हमारे अपने कारनामों की यादें ताज़ा कर देती है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मेरी पहली यात्रा है और 'कला' के बाद नेटफ्लिक्स के साथ मेरा दूसरा सहयोग भी है. बता दें कि कॉमेडी-ड्रामा की शूटिंग मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर की गई है.
04:50 PM IST