Alia Bhatt के नाम एक और उपलब्धि! इस लग्जरी ब्रांड की बनीं पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, पढ़ें डीटेल्स
Alia Bhatt Gucci Brand Ambassador: आलिया भट्ट के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ऐलान किया है कि वो लग्जरी ब्रांड Gucci की इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं.
Alia Bhatt Gucci Brand Ambassador: 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' में अभिनय करने और उसी फिल्म से फिल्मफेयर का अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ऐलान किया है कि वो लग्जरी ब्रांड Gucci की इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि इटली की लग्जरी कंपनी और दुनिया में अपने बैग्स, बेल्ट्स और कपड़ों के लिए मशहूर Gucci ने ऐलान किया है कि आलिया भट्ट पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर चुनी गई हैं. बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने Met Gala 2023 में भी डेब्यू किया था.
अगले हफ्ते इस शो में होंगी शामिल
बता दें कि ब्रांड एंबेसडर घोषित होने के बाद आलिया भट्ट Gucci Cruise 2024 शो में भी शामिल होंगी. ये शो अगले हफ्ते साउथ कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में आयोजित किया जाएगा. गुरुवार को Gucci ने आलिया भट्ट का कंपनी का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया. बता दें कि ये शो कंपनी के देश में 25 साल पूरे होने पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL की स्ट्रीमिंग ना करने से Disney+ Hotstar को नुकसान! प्लेटफॉर्म ने खोए 40 लाख ग्राहक
इंस्टाग्राम से किया पोस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसकी जानकारी दी और पोस्ट में लिखा कि Gucci को रिप्रेजेंट करने पर मुझे गर्व है. सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर पर रिप्रेजेंट करने पर मुझे गर्व हो रहा है. आलिया भट्ट ने आगे कहा कि Gucci की लेगेसी हमेशा मुझे इंस्पायर करती है.
आलिया भट्ट ने अपनी 2 फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट किया और जानकारी दी. आलिया भट्ट ने एक फोटो में बेबी पिंक शर्ट और एक ब्लैक स्कर्ट पहनी है और दूसरी फोटो में ग्रे स्ट्रिप्ड शूट पहना है. आलिया भट्ट के कई फैन्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है और वहां आलिया भट्ट को बधाई भी दी है. इस पोस्ट पर अबतक 8.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं 3000 से ज्याद लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है और आलिया भट्ट को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST