Ajmer 92 Teaser: लड़कियों के साथ हैवानियत का खौफनाक मंजर, टीजर में दिखा रूह कांपने वाला सच
Ajmer 92 Film Teaser: विवादित फिल्म अजमेर 92 का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजमेर कांड की झकझोर देने वाली सच्चाई दिखाई गई है. जानिए कैसे रेप पीड़ितों और उनके परिवारवालों को ब्लैकमेल किया जाता है.
Ajmer 92 Film Teaser: विवादित फिल्म अजमेर 92 फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म अजमेर स्कैंडल पर बनी हुई है. इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. फिल्म में करण वर्मा, सुमित सिंह, बिजेंद्र काला, जरीना वहाब, सयाजी शिंदे और मनोज जोशी लीड रोल में हैं. अजमेर 92 में झकझोर देने वाली सच्चाई दिखाई गई है. साथ ही किस तरह से रेप पीड़ितों और उनके परिवारवालों को ब्लैकमेल किया जा रहा है.
Ajmer 92 Film Teaser: ऐसा है फिल्म का टीजर, दिखाई खौफनाक सच्चाई
अजमेर 92' के 50 सेकंड के टीजर की शुरुआत में एक लकड़ी को किसी अनजान शख्स का फोन आता है. वह कहता है कि अखबार में तस्वीर छपी है. इसके बाद दूसरे सीन में दूसरी लड़की अपनी मां को बताती है कि उसका रेप हो गया है. इसके बाद दिखाया है कि पूरे अजमेर शहर में लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. टीजर में राजनीतिक असंवेदनशीलता भी दिखाई गई है कि कैसे राजनेताओं को डर लग रहा है कि लड़कियों को न्याय का मुद्दा हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा न बन जाए. दरअसल आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है.
RELIANCE ENTERTAINMENT PRESENTS ‘AJMER 92’… TEASER OUT NOW… A #RelianceEntertainment presentation, #Ajmer92 will release in *cinemas* on 21 July 2023… Stars #KaranVerma, #SumitSingh, #BrijendraKala, #ZarinaWahab, #SayajiShinde and #ManojJoshi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2023
Teaser 🔗:… pic.twitter.com/S5jBMhjwTS
Ajmer 92 Film Teaser: सच्ची घटना पर है आधारित
अजमेर 92 साल 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियां हैवानियत का शिकार हुई थीं. अखबार के फ्रंट पेज पर सोफिया गर्ल कॉलेज की छात्राओं की न्यूड फोटो ब्लर कर छापी थी. इसमें 100 लड़कियों के साथ दुष्कर्म और 250 लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग किया गया था. अजमेर कांड में कई बड़े परिवारों के लड़कों का नाम सामने आया था. इनमें फारुक चिश्ती, नफीस चिश्ती और अनवर चिश्ती मुख्य आरोपी थे. पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अजमेर कांड में आठ लोगों को उम्रकैद की सजा दी गई थी. हालांकि, साल 2001 में राजस्थान हाईकोर्ट ने चार लोगों को बरी कर दिया था. साल 2007 में अजमेर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फारूक चिश्ती को दोषी सिद्ध किया था. साल 2013 में हाईकोर्ट ने रिहा कर दिया. अजमेर 92 को पुष्पेंद्र सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है.
05:48 PM IST