Adipurush BO Prediction: पहले दिन ही 100 करोड़ी बनने के लिए तैयार आदिपुरुष, साउथ से हो सकती है बंपर कमाई
Adipurush, Box Office Collection Prediction, Day 1: आदिपुरुष फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को एक लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं. जानिए पहले दिन कितना कर सकती है आदिपुरुष कलेक्शन.
Adipurush, Box Office Collection Prediction, Day 1: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार 16 जून को रिलीज हो रही है. रामायण पर आधारित फिल्म पर बॉक्स ऑफिस की ढेरों उम्मीदें टिकी हुई है. आदिपुरुष पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलायलम जैसी भाषाओं में भी रिलीज होगी. आदिपुरुष फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी के रोल में हैं. वहीं, सनी सिंह शेष और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभा रहे हैं. जानिए पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है आदिपुरुष.
Adipurush Box Office Prediction: पहले दिन कमा सकती है 80-100 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक आदिपुरुष की ऐतिहासिक ओपनिंग होगी. पहले दिन भारत में 80 करोड़ से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 120-140 करोड़ रुपए तक हो सकता है. हिंदी वर्जन की बात करें तो फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. इसमें दो करोड़ रुपए का अंतर हो सकता है. वहीं, तेलुगु और दूसरी भाषाओं में पहले दिन 60 करोड़ रुपए की कमाई की सकती है. इसमें 10 करोड़ रुपए का अंतर हो सकता है.
Here’s my BOX OFFICE PREDICTION for #Adipurush
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 14, 2023
Friday -
Hindi - ₹ 30 Cr ( +- 2 Cr ) NBOC
Telugu + other Langs - ₹ 60 Cr ( +- 10 cr ) NBOC
Day - 1 ₹ 80 - 100 cr Nett ( All langs)
Day 1 Worldwide Gross- ₹ 120- 140 cr
All set to take HISTORIC opening . #Prabhas pic.twitter.com/64Hiht539X
Adipurush Box Office Prediction: बिक चुके हैं एक लाख टिकट्स
आदिपुरुष को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट्स बिक गए हैं. नेशनल चेन्स मल्टीप्लेक्स यानी पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में मंगलवार रात 8.30 बजे तक पहले दिन के लिए 1.10 लाख टिकट्स बुक हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक गुरुवार रात से पहले नेशनल चेन्स में तीन से चार टिकट्स बिक सकते हैं. ऐसा यदि होता है तो किसी भी बॉलीवुड फिल्म की प्री सेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा.
#Adipurush has sold 1.10 Lakh tickets for Day-1 at National Chains Multiplexes ( PVR - Inox - Cinepolis) till Tuesday 8.30 PM
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 13, 2023
The pace will escalate henceforth & its pre sale for the opening day
at NC expected to close around 3-4 lakhs tickets by Thursday night making it one… pic.twitter.com/dF0GfvpRcB
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Adipurush Box Office Prediction: हिंदी पट्टी में बेहतरीन एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म को हिंदी पट्टी में बेहतरीन एडवांस बुकिंग मिल रही है. पहले दिन सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान का है. फिल्म ने 55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पैन इंडिया फिल्म की बात करें तो साल 2022 में रिलीज हुई केजीएफ 2 ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके अलावा प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए कमाई की थी.
05:30 PM IST