Adipurush Box Office Collection: सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आदिपुरुष, कलेक्शन देख मेकर्स के छूटे पसीने
Adipurush Box Office Collection Day 4: अपने विवादित डॉयलॉग्स और दर्शकों के बुरे रिव्यू का खामियाजा आदिपुरुष को सोमवार को भुगतना पड़ा. फिल्म के कलेक्शन में मंडे को भारी गिरावट देखने को मिली.
Adipurush Box Office Collection Day 4: दर्शकों के बुरे रिव्यू और विवादित डॉयलॉग्स का असर अब आदिपुरुष पर दिखना शुरू हो गया है. अपने शानदार ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के बाद मंडे टेस्ट में Adipurush बुरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है. सोमवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection) में भारी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने जहां अपने रिलीज के पहले 3 दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, वहीं सोमवार को प्रभाष की आदिपुरुष को 10 करोड़ कमाने के लिए मुश्किल होती दिखी. अपने पटकथा और संवाद के लिए फिल्म पहले से ही दर्शकों के निशाने पर है.
कलेक्शन में आई भारी गिरावट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष के कलेक्शन में सोमवार को 75 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेंड्स के मुताबिक, आदिपुरुष फिल्म ने सोमवार को 8-10 करोड़ रुपये की सीमा में है. सोमवार को स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि के खुलने के बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी आना स्वाभाविक था, लेकिन Adipurush को निगेटिव पब्लिसिटी का भी असर उठाना पड़ा है.
#Adipurush registers Colossal 75% Drop on Monday as estimate suggests Day-4 Hindi Biz in the range of ₹ 8-10 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 20, 2023
Crash on weekdays was inevitable due to unprecedented negativity around the film on ground,audiences rejected the creative liberties taken by the makers for…
आदिपुरुष को बैन करने की मांग
TRENDING NOW
आदिपुरुष के विवादित डॉयलॉग्स को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि आदिपुरुष (Adipurush) की स्क्रीनिंग बंद करें और भविष्य में सिनेमाघरों और OTT प्लेटफार्मों में आदिपुरुष स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें. एसोसिएशन ने कहा कि हम चाहते हैं कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताके खिलाफ FIR दर्ज किया जाए.
All India Cine Workers Association write to Prime Minister Narendra Modi, requesting him to "stop screening the movie and immediately order a ban of #Adipurush screening in the theatres and OTT platforms in the future.
— ANI (@ANI) June 20, 2023
"We need FIR against Director Om Raut, dialogue writer… pic.twitter.com/jYq3yfv05c
बदले जाएंगे आदिपुरुष के डॉयलॉग्स
आदिपुरुष (Adipurush Controversy) फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर दर्शकों ने काफी तीखी आलोचना की है. इन विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स बैकफुट पर आते हुए अपनी भूल सुधार का वादा किया है. Adipurush के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST