Adipurush Box Office कलेक्शन के आगे नहीं टिकेगा Pathaan! ये 5 कारण बना सकते हैं इसे सबसे बड़ी फिल्म
Adipurush Box Office Collection: आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग मिल सकती है. आइए देखते हैं क्या बोलते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े.
Adipurush Box Office Collection: साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक आदिपुरुष कल सिनेमाघरों में आ रही है. प्रभाष, सैफ अली खान और कृति सैनन जैसे सितारों से सजी ये महागाथा बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 2 लाख से अधिक टिकट बेच डालें हैं. ऐसे में प्रभास की आदिपुरुष पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection Day 1) कर सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म पठान, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड बड़ी ही आसानी से तोड़ सकती है.
आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगी कैसी ओपनिंग
ट्रेड एनालिस्ट Sumit Kadel ने बताया कि आदिपुरुष (Adipurush Box Office Collection) सिर्फ शुक्रवार को हिंदी वर्जन में 30 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे सकती है. इसके अलावा तेलुगू और दूसरे दक्षिण भारतीय वर्जन से फिल्म 60 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में आदिपुरुष सिर्फ शुक्रवार को 80-100 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म को 120-140 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं, जिनके बल पर फिल्म को इतनी शानदार ओपनिंग मिलने वाली है.
Here’s my BOX OFFICE PREDICTION for #Adipurush
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 14, 2023
Friday -
Hindi - ₹ 30 Cr ( +- 2 Cr ) NBOC
Telugu + other Langs - ₹ 60 Cr ( +- 10 cr ) NBOC
Day - 1 ₹ 80 - 100 cr Nett ( All langs)
Day 1 Worldwide Gross- ₹ 120- 140 cr
All set to take HISTORIC opening . #Prabhas pic.twitter.com/64Hiht539X
एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदिपुरुष (Adipurush) ने रिलीज के पहले ही इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. सुमित ने बताया कि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे तक 2 लाख से अधिक टिकट सिर्फ शुक्रवार के लिए बेच लिए हैं. शुक्रवार को रिलीज होने के पहले फिल्म गुरुवार रात तक करीब 3 लाख तक टिकट बेच सकती है.
सुमित ने बताया कि Adipurush के एडवांस बुकिंग के ये नंबर्स केवल नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन (PVR, INOX, Cinepolis) के हैं. देशभर के दूसरे सिनेमाहॉल की एडवांस बुकिंग के नंबर्स और भी अधिक होने वाले हैं.
प्रभास का स्टारडम
आदिपुरुष (Adipurush) के हिट होने के पीछे एक बड़ा कारण प्रभाष का स्टारडम भी होने वाला है. बाहुबली के बाद से प्रभास एक पैन इंडिया स्टार हो चुके हैं. लेकिन तेलुगू ऑडियंस में उनका क्रेज बहुत ही ज्यादा है. फिल्म हिंदी बेल्ट में कमाल दिखान के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी बड़ा धमाल मचाने वाली है. फिल्म के बुकिंग नंबर्स को देखें, तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी एडवांस बुकिंग का तगड़ा रिस्पॉन्स दिख रहा है.
पब्लिक सेंटीमेंट
भारतीयों के लिए रामायण हमेशा से ही एक बहुत ही सम्मानित महागाथा रही है, जिसे हजारों सालों से लोग कहते-सुनते आए हैं. रामायण के ऊपर इसके पहले कई सारी फिल्में भी बनती रही हैं.
बेहतरीन VFX
तगड़े VFX के साथ आ रही फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का दर्शकों में काफी क्रेज है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 500 करोड़ के भारी बजट के साथ बनी है. इसमें फिल्म के ग्राफिक्स पर अच्छा खासा खर्च हुआ है. दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ रामायण की कहानी एक बारि फिर से देखना बेहतरीन एक्सपीरिएंस हो सकता है.
बड़ी स्टारकास्ट
आदिपुरुष से जुड़े सितारों की बात करें, तो इसमें लंकेश यानि रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे. ऐसे खलनायक के किरदार में वो पहले भी अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. वहीं जानकी के रूप में कृति सैनन हैं. फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत (Om Raut) ने किया है. ओम अजय देवगन की तान्हाजी, मराठी फिल्म लोकमान्य के डायरेक्टर के रूप में पहचाने जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST