Diwali Clicks 2022: दिवाली की रात स्मार्टफोन से क्लिक करनी हों जानदार फोटोज़ तो जरूर याद रखें ये 7 टिप्स
Diwali Photography Tips: आप रात में अच्छी लाइट के बीच फोटो तो क्लिक कर ही सकते हैं, लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ आप अपने फोन से ही दिवाली की रात अपनी या आतिशबाजी की अच्छी फोटोज़ क्लिक कर सकते हैं.
Diwali Photography Tips: दिवाली का दिन है, खूब मस्ती करने की प्लानिंग होगी. आज की रात रौशनी से भरी होगी और आपकी भी प्लानिंग नए-नए कपड़े पहनकर, बढ़िया सजधकर दोस्त-परिवार के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने की होगी. और ऐसे मौके पर फोटो सेशन तो बनता ही है. आप रात में अच्छी लाइट के बीच फोटो तो क्लिक कर ही सकते हैं, लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ मद्धम रोशनी में भी अच्छी फोटो ले सकते हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ टिप्स की बात कर रहे हैं, जिनको ट्राई कर आप अपने फोन से ही दिवाली की रात अपनी या आतिशबाजी की अच्छी फोटोज़ क्लिक कर सकते हैं.
1. अपने कैमरे को अच्छे से जान लें
सबसे पहले तो अपने फोन कैमरे के सारे फीचर्स को अच्छे से समझ लें. आजकल अधिकतर स्मार्टफोन्स कूल कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं. अपने कैमरे के ऑटो मोड को चेक कर लें कि यह कैसे फोकस करता है, लाइट एक्सपोजर को कैसे कैप्चर करता है. आप स्क्रीन पर क्लिक करके फोकस पॉइंट चेक कर सकते हैं.
2. HDR मोड में रहें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोटो लेते वक्त कैमरे को HDR या High Dynamic Range मोड में रखें. यह लगभग हर स्मार्टफोन में आता है. यह अंधेरे और रोशनी वाली जगहों में एक्सपोजर बैलेंस करता है. लैंडस्केप फोटोज़ के लिए यह काफी हेल्पफुल है.
3. कैमरे को स्टेबल रखें
अगर लॉन्ग एक्सपोजर में फोटो ले रहे हैं तो मोशन ब्लर या शेकी फोटो न आए, इसके लिए कैमरो को स्टेबल रखने के लिए इसे किसी फ्लैट सरफेस के सहारे रखें. आप मोबाइल ट्राइपॉड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
4. अपने फोन के फ्लैश का करें बेहतर इस्तेमाल
अंधेरे में फ्लैश यूज करने से आपका फोटो वॉशआउट हो सकता है. लेकिन इसके बावजूद कुछ टिप्स के साथ आप इसे टोन डाउन कर सकते हैं. लाइट को सॉफ्ट करने के लिए अपने फ्लैश पर टिशू या पेपर लगा दें. या फिर कोई कलर फिल्टर लगा लें. अगर करीब रखी किसी चीज को हाइलाइट करना है तो ऐसे में फ्लैश यूज करने से बेटर फील आएगा.
5. अपना फ्रेम कंपोज़ करें
बढ़िया पिक्चर का बेसिक रूल होता है- बढ़िया फ्रेम. अपने पिक्चर के फ्रेम को समझिए. अगर आप दिये, या फिर रंगोली, या आतिशबाजी की फोटो क्लिक कर रहे हैं तो पहले फ्रेम बना लें.
6. एक्सपोज़र और शटर स्पीड करें एडजस्ट
रात में फोटो क्लिक करने के लिए अपने कैमरे के एक्सपोजर को समझें. आप इसे अपने हिसाब से मैनुअली भी एडजस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपर्चर, ISO और शटरस्पीड को एडजस्ट करना होगा. अगर आपको कैमरे में 'Pro Mode' है, तो आप इसमें जाकर मैनुअली सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं.
7. एडिटिंग के लिए रखें बढ़िया ऐप्स
ईमानदारी से कहें तो आजकल कोई भी फोटो बिना एडिटिंग के नहीं चलती. आपको स्मार्टफोन से खींचे गए फोटोज को एडिट करने की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए कई बढ़िया ऐप्स अवेलेबल हैं. आप Flickr, Snapseed, Lightroom जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हैं.
याद रखें, फोटोग्राफी एक आर्ट है. फोटोज़ तो सभी क्लिक कर सकते हैं, लेकिन एक जबरदस्त अमेज़िंग पिक्चर क्लिक करने के लिए थोड़े से स्किल और प्रैक्टिस की जरूरत होती है. तो फिर तैयार हो जाइए दिवाली नाइट की खूबसूरत यादें क्लिक करने के लिए. हैप्पी दिवाली!
12:53 PM IST