PVR INOX ने दिया बड़ा अपडेट, 70 घाटे वाले स्क्रीन करेगी बंद, फोकस में रहेगा शेयर
PVR INOX Share: अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-प्रमुख रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण यानी बाजार पर चढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगी.
PVR INOX Share: सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 70 घाटे में चल रहे स्क्रीन को बंद करने की योजना बनाई है. अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-प्रमुख रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण यानी बाजार पर चढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगी.
120 नयी स्क्रीन जोड़ेगी
कंपनी साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में 120 नयी स्क्रीन जोड़ेगी. वह ऐसे मौके तलाश रही है, जहां बढ़ोतरी की अच्छी संभावनाएं हैं. लगभग 40 फीसदी नयी स्क्रीन दक्षिण भारत में खोली जाएंगी. कंपनी अपनी मध्यम से दीर्घकालिक रणनीति के अनुसार इस क्षेत्र पर खासतौर से ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें- 60% का तगड़ा रिटर्न देगा ये शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जान लें TGT
TRENDING NOW
पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) चालू वित्त वर्ष में नयी स्क्रीन पर अपने पूंजीगत व्यय को 25 से 30 फीसदी तक कम करने के लिए अपनी वृद्धि रणनीति को फिर से तय कर रही है. कंपनी अपने स्वामित्व वाली अचल परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण की संभावनाएं भी तलाश रही है और उसने निकट भविष्य में शुद्ध ऋण मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.
पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार बिजली और कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-मुख्य अचल परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण की संभावनाएं तलाश रही है.
ये भी पढ़ें- 4-5 दिन में होगी मुनाफे की बारिश, खरीदें कमाई वाले 5 दमदार शेयर
04:31 PM IST