Christmas Day: क्रिसमस के दिन फैमिली के साथ घूमने का है प्लान, तो ये ऑप्शंस आपको पसंद आएंगे
अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं, तो आपके पास इस मौके को एन्जॉय करने के ऑप्शंस बहुत ज्यादा हैं क्योंकि आप वीकेंड पर दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास की कुछ जगहों पर भी घूम सकते हैं.
क्रिसमस के दिन फैमिली के साथ घूमने का है प्लान, तो ये ऑप्शंस आपको पसंद आएंगे
क्रिसमस के दिन फैमिली के साथ घूमने का है प्लान, तो ये ऑप्शंस आपको पसंद आएंगे
क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को है. ये त्योहार बेशक ईसाई धर्म से जुड़े लोगों का है, लेकिन इसे सभी लोग मिलकर एन्जॉय करते हैं. इस दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है. इस बार तो क्रिसमस पर संडे भी पड़ रहा है. ऐसे में आप इस दिन को एन्जॉय करने के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं, तो आपके पास इस मौके को एन्जॉय करने के ऑप्शंस बहुत ज्यादा हैं क्योंकि आप वीकेंड पर दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास की कुछ जगहों पर भी घूम सकते हैं. यहां जानिए कुछ आइडियाज, जो हो सकता है कि आपको पसंद आएं.
शिमला
क्रिसमस का सेलिब्रेशन आप शिमला में कर सकते हैं. यहां ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च है. ये उत्तरी भारत में दूसरा सबसे पुराना चर्च है, जिसकी खूबसूरती आज भी लोगों को बेहद लुभाती है. इसके अलावा शिमला में कुफरी और तमाम ऐसी जगह हैं, जहां आप परिवार के साथ पूरा फन कर सकते हैं.
जयपुर
अगर आप चाहें तो जयपुर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली और जयपुर के बीच बहुत ज्यादा दूरी नहीं है. जयपुर में आपको हवामहल, नाहरगढ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, हवा महल और सिटी पैलेस वगैरह काफी कुछ है. परिवार के साथ यहां अच्छी खासी आउटिंग हो सकती है.
मथुरा-वृंदावन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए मथुरा-वृंदावन की ट्रिप सबसे आसान है. इससे आपकी परिवार के साथ आउटिंग भी हो जाएगी और आपकी छुट्टी भी आसानी से एन्जॉय हो पाएगी. आप चाहें तो मथुरा से आगरा के लिए भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.
चंडीगढ़
दिल्ली के आसपास घूमने के लिए चंडीगढ़ भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहां आप रोज गार्डन, रॉक गार्डन, फन सिटी, सुखना लेक, एक्वा विलेज वगैरह घूम सकते हैं. परिवार के साथ वहां आपको जमकर मस्ती करने का पूरा मौका मिलेगा.
दिल्ली के चर्च
अगर आप दिल्ली में ही घूमना चाहते हैं तो आप सेंट अल्फोंसा चर्च, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च, सेंट जेम्स चर्च, सेंट मैरी कैथोलिक चर्च, सेंट माइकल चर्च और सेंट स्टीफन चर्च वगैरह घूम सकते हैं. इसके अलावा आप रेड फोर्ट, कुतुबमीनार, अक्षरधाम वगैरह घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:05 PM IST