Charlie Munger Death: नहीं रहे Berkshire Hathaway के वाइस चेयरमैन चार्ली मुंगर, कहलाते थे Warren Buffett के राइट हैंड
28 नवंबर मंगलवार की रात को दिग्गज निवेशक और इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मुंगर का निधन हो गया. चार्ली मुंगर को वॉरेन बफे का करीबी कहा जाता था. लोग उन्हें दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हाथवे के सीईओ वॉरेन बफे का राइट हैंड कहा करते थे.
जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के वाइस चेयरमैन चार्ली मुंगर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया. 28 नवंबर मंगलवार की रात में उन्होंने कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बर्कशायर हाथवे ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. चार्ली मुंगर को वॉरेन बफे (Warren Buffett) का करीबी कहा जाता था. लोग उन्हें दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हाथवे के सीईओ वॉरेन बफे का राइट हैंड कहा करते थे. ऐसे में चार्ली का निधन की खबर बफे के लिए बेहद दुखद है.
चार्ली मंगेर के निधन पर बफे ने जताया दुख
चार्ली मुंगर के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बफे ने कहा - 'चार्ली की प्रेरणा, बुद्धिमता और भागीदारी के बिना बर्कशायर हैथवे को उस स्थिति में नहीं पहुंचाया जा सकता था, जहां आज वो है. चार्ली ने Berkshire Hathaway को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी.' कहा जाता है कि बर्कशायर हाथवे को इस मुकाम तक पहुचाने में चार्ली का बहुत बड़ा योगदान था. कंपनियों में निवेश के दौरान बफे, चार्ली से सलाह जरूर लेते थे. मंगर के निधन पर उद्योग जगत बड़े नामों ने शोक जताया है.
टिम कुक ने भी किया ट्वीट
चार्ली मुंगर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'व्यवसाय के दिग्गज और अपने आस-पास की दुनिया के गहन पर्यवेक्षक, चार्ली मुंगर ने एक अमेरिकी संस्थान बनाने में मदद की, और अपनी बुद्धिमत्ता और सूझबूझ से लीडर्स की एक पीढ़ी को प्रेरित किया. उन्हें निश्चित तौर पर याद किया जाएगा. रेस्ट इन पीस चार्ली.'
A titan of business and keen observer of the world around him, Charlie Munger helped build an American institution, and through his wisdom and insights, inspired a generation of leaders. He will be sorely missed. Rest in peace Charlie. pic.twitter.com/vNGDktOAhz
— Tim Cook (@tim_cook) November 28, 2023
21,000 करोड़ के मालिक थे चार्ली
TRENDING NOW
1 जनवरी 1924 को जन्मे चार्ली एक वकील भी थे. उन्होंने हार्वर्ड से वकालत पढ़ी थी. इसके साथ ही वे रियल स्टेट के क्षेत्र में भी उन्हें अच्छा खासा अनुभव था. वे लॉस एंजलिस की एक रियल एस्टेट फर्म टोल्स एंड ओल्सन में पार्टनर थे. फोर्ब्स के मुताबिक चार्ली दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 182वें नंबर पर थे और उनकी नेटवर्थ 2.6 अरब डॉलर है. भारतीय करेंसी में इसे देखा जाए तो उनकी नेटवर्थ 21000 करोड़ रुपए है.
11:23 AM IST