Chandra Grahan 2024: आज होगा 'Penumbral' Lunar Eclipse, जानें क्या होता है ये और कैसे होता है अलग
Chandra Grahan 2024: इस बार का जो चंद्रग्रहण है, उसे Penumbral Lunar Eclipse कहा जा रहा है. लेकिन ये Penumbral Lunar Eclipse है क्या और इसका क्या मतलब है?
Chandra Grahan 2024: आज 25 मार्च को देश-दुनियाभर में होली मनाई जा रही है. इस बार की होली एक मायने में भी खास है क्योंकि ऐसा 100 सालों बाद हो रहा है जब होली के दिन पर चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होने वाला है. आज साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2024) लगने वाला है. हालांकि, खगोलीय कारणों से आज का ये चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में कई जगहों पर इसे देखा जा सकेगा.
इस बार होगा Penumbral Lunar Eclipse
आज चंद्र ग्रहण की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार सुबह 10:24 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:43 पर अपने पीक पर होगी. ग्रहण दोपहर 03:01 पर खत्म हो जाएगा. इस बार का जो चंद्रग्रहण है, उसे Penumbral Lunar Eclipse कहा जा रहा है. आज पूर्णिमा की रात भी है. और इस Full Moon को Worm Moon कहा जाता है. लेकिन ये Penumbral Lunar Eclipse है क्या और इसका क्या मतलब है?
Penumbral Lunar Eclipse क्या होता है?
तीन तरह के Lunar Eclipse होते हैं- पहला Total Lunar Eclipse- ये तब होता है जब चंद्रमा धरती की छाया के भीतरी हिस्से में आ जाता है. दूसरा Partial Lunar Eclipse- या उपच्छाया चंद्रगहण जब चंद्रमा धरती की छाया के एक हिस्से से गुजरता है. और तीसरा Penumbral Lunar Eclipse- जब चंद्रमा धरती की छाया के बिल्कुल किनारे से निकल रहा होता है. इस ग्रहण में चंद्रमा बिल्कुल अंधेरे से नहीं ढंकता, बल्कि उसपर धरती की हल्की छाया सी पड़ती दिखाई देती है. NASA के मुताबिक, इसे नंगी आंखों से देखना मुश्किल होगा, लेकिन चंद्रमा की चमक में थोड़ी सी कमी का आभास आप कर पाएंगे.
पूर्ण चंद्रगहण (Total Lunar Eclipse) और Penumbral Lunar Eclipse में क्या फर्क होता है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जैसाकि ऊपर की बातों से साफ होता है कि पूर्ण चंद्र ग्रहण में चंद्रमा धरती की छाया के बिल्कुल भीतरी हिस्से में आ जाता है. यानी सूर्य और धरती के बिल्कुल सीध में आ जाता है तो इसपर सूरज की रोशनी सीधी नहीं पड़ती. हालांकि, टोटल लूनर एक्लिप्स में चांद आपको बिल्कुल लाल नजर आता है. वहीं, पेनुम्ब्रल लूनर एक्लिप्स में चांद धरती की छाया के किनारे पर होता है, तो इसका बस एक हिस्सा ही लाल दिखाई देता है और ग्रहण को देख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
08:47 AM IST