Chandra Grahan 2023: सूतक भले न लगे, लेकिन ग्रहण के दौरान आप जरूर करें ये 2 काम
5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, इसलिए इस ग्रहण में सूतक के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन फिर भी ग्रहण काल को कुछ विशेष कामों के लिए काफी प्रभावशाली माना गया है.
Image Freepik
Image Freepik
5 मई को वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2023) है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) भी है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (First Lunar Eclipse 2023) है. ज्योतिष में किसी भी ग्रहण को अशुभ घटना के तौर पर देखा जाता है और इससे जुड़े तमाम नियम बनाए गए हैं.
जिन जगहों पर चंद्र ग्रहण नजर आता है, उन जगहों पर सूतक के नियम लागू होते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, इसलिए इस ग्रहण में सूतक के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन फिर भी ग्रहण काल को कुछ विशेष कामों के लिए काफी प्रभावशाली माना गया है. इसलिए आप इस ग्रहण काल के दौरान दो काम जरूर करें. इससे आपको जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
ग्रहण काल में जरूर करें ये दो काम
इष्ट का ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि ग्रहण काल में पूजा पाठ की मनाही होती है, लेकिन किसी भी तरह के मानसिक जाप के लिए ग्रहण काल को बेहद खास माना जाता है. इसमें मंत्र जाप का कई गुना फल मिलता है. भारत में चूंकि सूतक के नियम लागू नहीं हैं, इसलिए यहां मंदिर वगैरह बंद नहीं होंगे. ऐसे में ग्रहण काल के समय आप किसी मंदिर में या घर के मंदिर में बैठकर अपने इष्ट का ध्यान करें और माला से उनके मंत्र का जाप करें. आपके जीवन में कोई बड़ा संकट है तो उस संकट को दूर करने की प्रार्थना करके आप मंत्र की क्षमतानुसार 5, 11, 21 माला जाप कर सकते हैं.
दान जरूर करें
चंद्र ग्रहण चूंकि देर रात में समाप्त होगा, तो उतनी रात में आप दान तो नहीं कर सकते. लेकिन आप ग्रहण काल में दान निकाल तो सकते हैं. चंद्र ग्रहण के समय आप दूध, चावल, चीनी, सफेद वस्त्र, सफेद मिठाई, सात तरह का अनाज, काला तिल, नारियल आदि किसी भी चीज को दान का संकल्प लेकर अलग रख दें. इसके बाद आप इसे अगले दिन स्नान के बाद किसी जरूरतमंद को दान कर दें. ग्रहणकाल में निकाला गया दान बेहद पुण्यदायी माना गया है.
चंद्र ग्रहण का समय
बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan on Buddha Purnima 2023) रात के 8:45 से प्रारंभ होगा और देर रात 01:02 बजे समाप्त होगा. इस चंद्र ग्रहण को यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:23 PM IST