अमानुल्लापुर होगा जमुना नगर, केंद्र सरकार ने बदले चार गांव और एक रेलवे स्टेशन के नाम
केंद्र सरकार ने राजस्थान के तीन और यूपी के चार गांव के नाम बदलने पर अपनी मंजूरी दे दी है. राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और जालौर जिले के गांव के नाम बदले गए हैं. जानिए गांवों के नए नाम.
केंद्र सरकार ने ओडिशा में एक रेलवे स्टेशन और राजस्थान के तीन गांवों समेत चार गांव के नाम बदलने को अपनी मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने पीटीआई और भाषा को यह जानकारी दी है. राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर और जालौर जिले के गांव के नाम बदले गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का नाम भी बदल दिया गया है. इसके अलावा ओडिशा के रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने के लिए भी एनओसी मिल गया है.
इन गावों के बदलें गए हैं नाम
राजस्थान के उदयपुर जिले की कनोड तहसील में स्थित “खिमवातों का खेड़ा” का नाम बदलकर “खिमसिंहजी का खेड़ा”, जोधपुर जिले की फलोदी तहसील में “बेंगती कला” का नाम बदलकर “बेंगती हरबुजी” और जालौर जिले की सायला तहसील में “भुंडवा” का नाम बदलकर “भांडवपुरा” करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया जा चुका है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित “अमानुल्लापुर” का नाम बदलकर जमुना नगर करने के लिए भी एनओसी दी गई है.
ओडिशा के इस स्टेशन का बदला नाम
गृह मंत्रालय ने ओडिशा के खोरधा मंडल में हरिदासपुर-पारादीप में "रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" का नाम बदलकर "उदयगिरी-रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" करने की भी मंजूरी दी है. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति लेने के बाद किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी देता है. इन संगठनों को यह पुष्टि करनी होती है कि उनके रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम से मिलता-जुलता कोई शहर या गांव नहीं है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अधिकारियों ने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान संशोधन की आवश्यकता होती है। किसी गांव या कस्बे या स्टेशन का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है.
09:12 AM IST