सोशल मीडिया पर Cadbury को क्यों किया जा रहा है Boycott, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Boycott Cadbury: कैडबरी ब्रांड फिलहाल लोगों की निंदा का शिकार बना हुआ है. इस बार मुद्दा थोड़ा इसलिए गंभीर नजर आ रहा है, क्योंकि इसकी वजह एडवरटीजमेंट है.
Boycott Cadbury: दिवाली के मौके पर कैडबरी का क्रेज लोगों के बीच बना हुआ था. क्योंकि इस त्योहारी सीजन लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को कैडबरी के सेलिब्रेशन बॉक्स को गिफ्ट कर दिया. लेकिन ये दिवाली कैडबरी के लिए भारी रही, जहां उसे ट्विटर पर लोगों के बीच कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें, बीते दिन से ट्विटर पर कैडबरी को बायकॉट करने की मांग की गई है. आइए जानते हैं क्यों.
कैडबरी ब्रांड फिलहाल लोगों की निंदा का शिकार बना हुआ है. इस बार मुद्दा थोड़ा इसलिए गंभीर नजर आ रहा है, क्योंकि इसकी वजह एडवरटीजमेंट है. कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एक एड बनाया था. लेकिन इसके कारण सेल बढ़ी नहीं, रुक और गई.
पीएम मोदी की भावनाएं हो सकती हैं आहत
अगर आप इस एडवरटाइजमेंट को गौर से देखेंगे, तो आपको इसमें दामोदर नाम का एक बूढ़ा शख्स दीया बेचता हुआ नजर आएगा. बता दें, ये नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम है. यही वजह है कि ट्विटर पर हैशटैग बायकॉट कैडबरी ट्रेंड कर रहा है. इसको लेकर BJP नेता डॉ. प्राची साध्वी का कहना है कि इस तरह के विज्ञापन से पीएम मोदी के पिता का नाम खराब हो रहा है. नेता प्राची साध्वी के इस ट्वीट के बाद से ही कैडबरी का मामला काफी तेजी से वायरल होने लगा.
Have you carefully observed Cadbury chocolate's advertisement on TV channels?
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) October 30, 2022
The shopless poor lamp seller is Damodar.
This is done to show someone with PM Narendra Modi's father's name in poor light. Chaiwale ka baap diyewala.
Shame on cadbury Company #BoycottCadbury pic.twitter.com/QvzbmOMcX2
क्या हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग कैडबरी ब्रांड की निंदा उसके एडवरटाइजमेंट को देख कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि कैडबरी अपने प्रोड्क्स में हलाल सर्टिफाइड जिलेटिन (Halal Certified Gelatin) का इस्तेमाल करता है, जिसे बीफ से निकाला जाता है. ऐसे ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसलिए ट्विटर पर #BoycottCadbury ट्रेंड कर रहा है, जो कि कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक साबिक हो सकता है.
Please Buy Indian Sweets,
— Priya Chauhan (@Chauhan_LPriya) October 30, 2022
Indian Sweets are made from Desi Cow milk , So when you buy indian sweets , you save our Gaumata, you save our culture।#boycottcadbury pic.twitter.com/yQGtRrQCck
10:24 AM IST