5 रुपए के डेयरी मिल्क चॉकलेट पर 1 जीबी डाटा मुफ्त, जानें क्या है यह खास ऑफर
यूजर को डेयरी मिल्क चॉकलेट पर मौजूद बारकोड को स्कैन करना होता है और डाटा ट्रांसफर हो जाता है
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
आप सोच रहे होंगे कि भला चॉकलेट खाने का संबंध मोबाइल डाटा से कैसे हो सकता है? लेकिन यहां कुछ ऐसा ही है. मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक खास तरह का ऑफर लेकर आई है. इसमें आप अगर महज पांच रुपए का कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट भी खाते हैं तो आपके पास 1 जीबी 4जी डाटा मुफ्त पाने का शानदार मौका है. यानी चॉकलेट खाओ और मुफ्त 1 जीबी डाटा पाओ.
इसमें यूजर को डेयरी मिल्क चॉकलेट पर मौजूद बारकोड को स्कैन करना है. जियो का यह ऑफर 30 सितंबर तक है. ग्राहकों के पास उनके रेगुलर प्लान के अलावा अतिरिक्त डाटा हासिल करने का शानदार मौका है. यह ऑफर MyJio ऐप पर लाइव है. कैडबरी डेयरी मिल्क के चॉकलेट जिनकी कीमत 5, 10, 20, 40 और 100 रुपये है, पर यह ऑफर लागू है.
इन चॉकलेट पर ऑफर
यूजर 40 रुपए मूल्य के Dairy Milk Crackle, Dairy Milk Roast Almond,Dairy Milk Fruit & Nut, 35 रुपए मूल्य के Dairy Milk Lickables चॉकलेट पर 1 जीबी 4जी डाटा हासिल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
MyJio ऐप पर इस ऑफर के तहत डाटा हासिल करने के लिए यहां दी जा रही प्रक्रिया को अपनाएं.
-पहले MyJio App पर जाएं
-ऐप आपको यहां कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट ऑफर का नया बैनर दिखाएगा, उस पर टैप करें
-अगले स्क्रीन पर Participate Now के विकल्प पर टैप करें
-यूजर यहां खाली कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट पर मौजूद बारकोड को स्कैन करें
-इसके बाद मुफ्त अतिरिक्त डाटा माईजियो अकाउंट पर अगले 7 से 8 दिनों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
07:19 PM IST