अब Adidas की 3 पट्टियों वाली जर्सी पहन मैदान पर उतरेगी Team India, BCCI ने कंपनी से मिलाया हाथ
BCCI Adidas Jersey: BCCI ने टॉप की स्पोर्ट्स एंड एथलेज़र कंपनी Adidas के साथ हाथ मिलाया है. अब दोनों टीमें एडिडास की तीन पट्टियों वाली आइकॉनिक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगी.
Adidas इंडियन क्रिकेट टीम्स के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर करेगा.
Adidas इंडियन क्रिकेट टीम्स के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर करेगा.
BCCI Adidas Jersey: भारतीय क्रिकेट की महिला और पुरुष दोनों टीमें जल्द ही नई जर्सी में दिखाई देंगी. BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने टॉप की स्पोर्ट्स एंड एथलेज़र कंपनी Adidas के साथ हाथ मिलाया है. अब दोनों टीमें एडिडास की तीन पट्टियों वाली आइकॉनिक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगी. BCCI और एडिडास दोनों ऑफिशियल किट स्पॉन्सरशिप के लिए मल्टी-ईयर पार्टनरशिप की है. अब ग्लोबल स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 टीम के लिए जर्सी, किट्स और दूसरे मर्चेंडाइज़ बनाएगा.
We are excited to join hands 🤝 with #adidasIndia as the official kit sponsor of the Indian Cricket Team!
— BCCI (@BCCI) May 23, 2023
Get ready to witness our Indian Cricket Team in the iconic #3stripes! #adidasXBCCI #adidasIndiaCricketTeam #ImpossibleisNothing pic.twitter.com/jb7k2Hcfj9
कब लॉन्च होगी नई जर्सी?
BCCI ने बताया है कि जून, 2023 से टीम इंडिया पहली बार तीन पट्टियों वाले आइकॉनिक लोगो वाली जर्सी में मैदान में दिखेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स में नई किट का डेब्यू होगा. बीसीसीआई ने जो कॉन्ट्रैक्ट किया है, वो साल मार्च, 2028 तक चलेगा, यानी अगले पांच सालों तक इंडियन क्रिकेट टीमें, बस एडिडास के मर्चेंडाइज़ में नजर आएंगी. इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद एडिडास को गेम के हर फॉर्मेट में किट बनाने का एकाधिकार मिल गया है. हर तरह के मैच, ट्रेनिंग और ट्रैवल वियर के लिए एडिडास अकेला सप्लायर होगा. महिला-पुरुष की सीनियर नेशनल क्रिकेट टीमों के अलावा ब्रांड इंडिया A मेंस और विमेन नेशनल टीम, इंडिया B मेंस और विमेन नेशनल टीम, इंडिया अंडर-19 मेंस और विमेन नेशनल टीम, उनके कोच और स्टाफ के लिए किट बनाएगी.
Adidas के साथ पार्टनरशिप खास
एडिडास फुटबॉल की दुनिया में बड़ा स्पॉन्सर है. अर्जेंटीना फुटबॉल असोसिएशन, रियल मैड्रिड सहित कई बड़ी स्पोर्ट्स टीमों को कंपनी स्पॉन्सर कर चुकी है, ऐसा पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम पर इसकी छाप दिखाई देगी. इस नई पार्टनरशिप से उम्मीद की जा रही है कि ब्रांड में भारत में खेलों के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दिखा सकेगा, और बड़ा चेहरा बन सकेगा. वहीं, क्रिकेट के लिए ग्लोबल मंच पर और हाई क्वालिटी परफॉर्मेंस प्रॉडक्ट पेश कर सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:17 PM IST