Anand Mahindra की नई SUV है बेहद खास, ट्वीट कर कहा, स्कॉर्पियो नहीं, मेरा लाल Bheem
Anand Mahindra Scorpio N: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने लिए एक नई SUV खरीदी है, जिसकी डिलीवरी बीते शुक्रवार को हुई थी. उन्होंने ट्विटर पर कार की चाबी लेते हुए तस्वीर पोस्ट कर अपनी Scorpio-N के लिए नाम पूछा था. इस पर हजारों यूजर्स ने अपने सुझाव दिए.
Anand Mahindra की नई SUV है बेहद खास, ट्वीट कर कहा, स्कॉर्पियो नहीं, मेरा लाल Bheem
Anand Mahindra की नई SUV है बेहद खास, ट्वीट कर कहा, स्कॉर्पियो नहीं, मेरा लाल Bheem
Anand Mahindra Scorpio N: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ ना कुछ अनोखा शेयर करते रहते हैं. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक अपनी एक नई स्कॉर्पियो की तस्वीर शेयर कर लोगों से उसके नाम सजेस्ट करने को कहा है. वे जब भी कोई कार खरीदते हैं तो जनता से पूछकर उसका नाम रखते हैं.
It was a no-contest…BHEEM it is. My Lal BHEEM…
— anand mahindra (@anandmahindra) October 10, 2022
Thank you for the suggestion..🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/8eKwmDEv4X
ट्विटर पर नाम की सलाह मांगी
आनंद महिंद्रा को हाल ही में नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी मिली है. डिलिवरी की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की और लोगों से नाम की सलाह भी मांगी. इसके बाद नाम बताने के लिए लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के नाम आने लगे.
भीम नाम का हुआ चुनाव
आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो का नाम भीम (Bhim) होगा. ढेर सारे कॉमेंट के बाद उन्होंने दो नामों का चुनाव किया था. यह दो नाम भीम और बिच्छू थे. इसके लिए उन्होंने एक पोल किया और लोगों से किसी एक को चुनने के लिए कहा. सबसे ज्यादा वोट भीम नाम को मिले. करीब 77 फीसदी लोगों ने इस नाम पर वोट किया. अब एक और ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "यह एक तरफा था...भीम है. मेरे लाल भीम... सुझाव के लिए धन्यवाद..
SUV पर 2 साल की वेटिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर 2 साल (सिर्फ Z8 और Z6 वेरिएंट) का वेटिंग पीरियड है. SUV के टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का वेटिंग पीरियड है. नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू की गई थी. कंपनी पहले ही बता चुकी है कि टॉप-एंड Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता के साथ डिलीवर किया जाएगा. कस्टमर्स के बीच में नई स्कॉर्पियो के जबरदस्त क्रेज है. सिर्फ 30 सेकेंड में शुरुआती 25,000 बुकिंग पूरी होते ही केवल डेढ़ घंटे में बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार गया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये के बीच है. शुरू में 25,000 बुकिंग करने वाले कस्टमर को ही इन कीमतों का लाभ मिलेगा.
01:04 PM IST