Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में करनी है बेस्ट डील, तो ये 5 स्मार्ट टिप्स आएंगी काम
8 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days Sale 2023 और Amazon Great Indian Festival Sale 2023 शुरु होने जा रही है. आप भी इस सेल का फायदा लेना चाहते हैं तो यहां जान लें शॉपिंग के स्मार्ट टिप्स.
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं, इसलिए कई तरह की सेल आती हैं. इस कड़ी में फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale 2023) और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) भी शुरू होने वाली है. दोनों सेल 8 अक्टूबर से शुरू होंगी और इन पर आपको जबरदस्त ऑफर मिलेंगे. अक्सर लोग सामान सस्ता होने पर ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं. इस चक्कर में उनका बजट भी बिगड़ जाता है. अगर आप भी शॉपिंग के लिए ई-कॉमर्स साइट की महासेल का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए स्मार्ट ट्रिक्स जो बेस्ट डील करवाने में मददगार हो सकती हैं.
शॉपिंग का बजट डिसाइड करें
त्योहार के दौरान आपको क्या शॉपिंग करनी है, सबसे पहले तो इसके लिए सामान की एक लिस्ट बनाएं ताकि आप उन्हीं चीजों पर ऑफर्स और डिस्काउंट तलाश कर पाएं. लिस्ट को प्रायोरिटी के हिसाब से तैयार करें. इसके साथ ही अपना कए बजट बनाएं. ताकि आपको शॉपिंग के दौरान बजट का अंदाज रहे और बेतहाशा खर्च से आप खुद को बचा सकें.
प्रोडक्ट की तुलना करें
फेस्टिव सीजन में Amazon-Flipkart के अलावा तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल आती है. आप इस सेल के दौरान कोई भी सामान खरीदने से पहले उसकी कीमत और क्वालिटी की तुलना दूसरी वेबसाइट्स पर भी करें. इससे आपको बेहतर डील कम दामों में मिल सकती है.
क्रेडिट कार्ड पर बेहतर डील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब भी आप शॉपिंग करें तो डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. अधिकतर इस तरह की सेल में क्रेडिट कार्ड पर सबसे ज्यादा ऑफर दिए जाते हैं. कई बार क्रेडिट कार्ड पर एडिशनल डिस्काउंट मिलते हैं. ऐसे में आपको बेहतर डील मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो किसी प्रोडक्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई सर्विस का भी फायदा ले सकते हैं.
रश आवर्स की स्पेशल डील पर रखें नजर
इस तरह की महासेल के दौरान रश आवर्स में कई बार स्पेशल ऑफर दिए जाते हैं, जिसमें आप ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीददारी कर सकते हैं. ऐसी डील्स पर नजर रखें. इससे आप अपनी जरूरत का सामान काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने की डील
अगर आपको मोबाइल, रेफ्रिजरेटर, एसी, वॉशिंग मशीन या कोई ऐसा जरूरत का सामान खरीदना है, तो कई बार पुराने सामान को एक्सचेंज करने का ऑफर भी मिलता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा ये ऑफर आपको शोरूम पर भी मिल जाता है. ऐसे में आप इस ऑफर को चुनकर भी पैसों की बचत कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST