Ads Free YouTube देखना पड़ेगा महंगा, Google ने बदल डाले Premium Plans
YouTube Premium price hike: गूगल अभी अमेरिकी यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान लागू कर रहा है. यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम की दरें बढ़ा रहा है.
YouTube Premium price hike: Google ने YouTube Premium के लिए सब्सक्रिप्शन के Charges बढ़ा दिए हैं. अब YouTube और YouTube Music पर ऐड फ्री वीडियो देखना और म्यूजिक स्ट्रीम करना महंगा पड़ेगा. पहले जहां इंडिविजुअल यूजर्स को YouTube के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 983 रुपये) हर महीने देने होते थे. अब उनसे हर महीने 13.99 डॉलर (लगभग 1,147 रुपये) चार्ज किया जाएगा. वहीं, iOS यूजर्स के लिए यह चार्ज बढ़कर 18.99 डॉलर (लगभग 1,557 रुपये) हो जाएगा. जानिए पूरी डीटेल.
गूगल अभी अमेरिकी यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान लागू कर रहा है. यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम की दरें बढ़ा रहा है. गूगल के प्रवक्ता ने इसके बारे में जानकारी दी कि यूजर्स को और बेहतर सर्विस और फीचर्स प्रदान किए जाएंगे. नई दरें जल्द ही यूजर्स को दिखाई देंगी. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स यूट्यूब पर रोक-टोक के बिना अपने पसंदीदा वीडियो देख सकेंगे. साथ ही, YouTube Music यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा गानों का आनंद उठा सकेंगे.
ये हैं नए Plans
पिछले साल के अंत में, फैमिली प्रीमियम प्लान में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई और यह 22.99 डॉलर/माह हो गई, जो आज भी वैसी ही बनी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के अनुसार, एनुअल सब्सक्रिप्शन सदस्यता, जिसे जनवरी 2022 में पेश किया गया था, की कीमत 139.99 डॉलर होगी, जो 20 डॉलर की वृद्धि है. इसके अलावा, कंपनी म्यूजिक प्रीमियम की कीमत भी 9.99 डॉलर से बढ़ाकर 10.99 डॉलर प्रति माह कर रही है. इसके अतिरिक्त, यूट्यूब ऐड ब्लॉकर्स पर नकेल कस रहा है.
5 साल बाद बढ़ाई कीमत
यूट्यूब ने आखिरी बार यूट्यूब प्रीमियम (जिसे पहले "रेड" के नाम से जाना जाता था) की कीमत 2018 में यूट्यूब म्यूजिक के पुन: लॉन्च के साथ बढ़ाई थी. मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने अगले बिलिंग साइकल से शुरू होने वाली नई कीमतों को देखेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि बदलावों के बारे में अपकमिंग ईमेल में बताया जाएगा.
इस बीच, यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे है, जो यूजर्स को दोगुनी स्पीड से आसानी से वीडियो देखने की अनुमति देता है. कंपनी ने अपने एक्सपेरिमेंट पेज पर कहा, "वीडियो देखते समय प्लेयर पर कहीं भी लंबे समय तक प्रेस करने से प्लेबैक स्पीड ऑटोमैटिक रूप से दोगुनी हो जाती है." हालांकि यह फीचर टेस्टिंग में है, प्रीमियम मेंबर्स 13 अगस्त तक इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 PM IST