फोन के बाद अब सस्ता कर्ज देगी Xiaomi, 5 मिनट में मिलेगा एक लाख का लोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी फोन बनाने के साथ-साथ अब लोन देने का काम भी करेगी. कंपनी ने MI Pay app लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स को सिर्फ 5 मिनट में एक लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा.
कंपनी ने MI Pay app लॉन्च किया है. (Image; Reuters)
कंपनी ने MI Pay app लॉन्च किया है. (Image; Reuters)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी फोन बनाने के साथ-साथ अब लोन देने का काम भी करेगी. कंपनी ने MI Pay app लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स को सिर्फ 5 मिनट में एक लाख रुपए तक लोन मिल जाएगा. एमआई पे ऐप एक माइक्रो फाइनेंसिंग कार्ड है. इस कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
सस्ती दर पर मिलेगा लोन
कंपनी इस ऐप के माध्यम से 1.35 फीसदी प्रतिमाह की दर से अपने ग्राहकों को लोन की देगी. कंपनी के मुताबिक इस सेवा के तहत सबसे सस्ते दाम पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से एक महीने से लेकर के 12 महीने तक के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
भरनी होगी सभी जानकारी
लोन लेने के लिए ग्राहकों को पहले गूगल प्ले स्टोर से Mi pay app को इंस्टाल करना होगा. इसके बाद में केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस प्रक्रिया में यूजर को अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा. इसके अलावा आपको अपनी सभी जानकारी को भरना होगा उसके बाद ही आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होगें.
TRENDING NOW
कंपनी ने की कई लोगों के साथ पार्टनरशिप
यूजर को हर महीने 1.35 फीसदी की दर पर ब्याज देना होगा. अगर हम 12 महीने के ब्याज को जोड़ें तो यह 16 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा जो भी लोग समय पर अपने लोन का भुगतान नहीं करेंगे. उनको एक्सट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा. कंपनी ने लोन के लिए आदित्य बिड़ला, मनी व्यू, क्रेडिटविद्या, ज़ेस्ट मनी से पार्टनरशिप की है.
पूरी तरह होगा सुरक्षित
बता दें कि कंपनी मई 2018 में भी अपनी इस सर्विस को भारतीय बाजार में उतार चुकी है. यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एमआई क्रेडिट का पूरा डेटा भारत में ही इनक्रिप्टेड किया जाएगा, जिससे कि सुरक्षा की कोई कमी न रहे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्रेडिट स्कोर भी है जरूरी
इसके साथ ही खास बात यह है कि इस लोन पर ब्याज की दर ग्राहक के क्रेडिट के हिसाब से भी तय की जाएगी. यानी ग्राहक का जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा उसकी ब्याज की दर उतनी ही कम होगी. इसके साथ ही लोग इस सर्विस के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर भी जान पाएंगे.
06:34 PM IST