13 सितंबर के बजाय इस दिन को क्यों लॉन्च हो रहे हैं iphone 14 और iPhone 14 Pro, यहां जानिए वजह
iPhone 14, iPhone 14 Pro Launching Date: महीनों से जिस स्मार्टफोन का इंतजार हो रहा था, वो दिन अब आने वाला है. मोस्ट अवेटेड iPhone 14 जल्द लॉन्च होने वाला है, लेकिन ये फोन 13 सितंबर की बजाय 7 सितंबर को लॉन्च हो रहा है, यहां जानिए क्यों.
iPhone 14, iPhone 14 Pro Launching Date: मोस्ट अवेटेड एप्पल का आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो (iPhone 14, iPhone 14 Pro) जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की लीक फोटो और रुमर्स भर गए. एप्पल ने पिछले महीने 7 सितंबर को होने वाले 'Far out' के बारे में सभी को जानकारी दी और इन्वाइट भी भेजे. हालांकि 7 सितंबर की तारीख सभी के लिए चौकाने वाली थी क्योंकि एप्पल हमेशा अपना मेगा इवेंट (Apple Mega Event Launch) सितंबर महीने के दूसरे मंगलवार को लॉन्च करता है. इस साल भी यही संभावना जताई जा रही थी कि एप्पल 13 सितंबर को अपना मेगा इवेंट लॉन्च करेगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
7 सितंबर को क्यों लॉन्च हो रहा है इवेंट
13 सितंबर की बजाय एप्पल का इवेंट 7 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने 7 सितंबर को मेगा इवेंट क्यों रखा, इसपर तो कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी लेकिन एप्पल एनालिस्ट
Ming-Chi Kuo ने पहले कहा था कि अभी भी दुनिया में मंदी का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आईफोन की अनाउसिंग और शिपिंग जितनी जल्द होगी, उतना ही एप्पल के स्मार्टफोन पर डिमांड ग्लोबल मंदी का कम असर पड़ेगा.
मेगा इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च
एप्पल कंपनी अपने नए iPhone 14 सीरीज- iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Watch 8 Series समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इस इवेंट के बारे में ऑफिशियल जानकारी एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रोसिडेंट Greg Joswiak ने ट्विटर पर एक टीजर को पोस्ट कर दी है.
एप्पल लॉन्च इवेंट डेट और टाइम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें ये इवेंट यूएस में एप्पल के Cupertino campus में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 2 साल बात कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट होने वाला है. वहीं एप्पल अपने इस इवेंट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव करेगा. (Apple launch Event Date and timing) इव मीडिया इनवाइट से जहां 'Far Out' के साथ एप्पल का लोगो दिखाया गया है, उससे साफ पता लगता है कि इस इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं. एप्पल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार 10:30 बजे होगा.
आएंगे Made-in-India आईफोन
हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी जगह 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड iPhone 14 होगा और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Max स्मार्टफोन होगा. सीरीज में iPhone Pro का भी एक 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड मॉडल और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max होगा.
11:52 AM IST