WhatsApp इन नए फीचर के साथ 2019 का करेगा स्वागत, जानिए आपको को क्या-क्या मिलेगा?
नए फीचर को आप बीटा वर्जन में अभी भी आजमा सकते हैं लेकिन इसमें अभी बग होने और इसके क्रैश होने की शिकायत है. इसलिए इससे बचने में भलाई है.
व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए एक स्टैंडअलोन बटन पेश करेगी.
व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए एक स्टैंडअलोन बटन पेश करेगी.
दुनिया की सबसे पॉपुवर मैसेंजर व्हाट्सऐप नए साल में यूजर्स को नया अनुभव कराने वाली है. कंपनी फिलहाल कई नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. माना जा रहा है नए साल में इन नए फीचर का लुत्फ यूजर उठा पाएंगे. इन नए फीचर को आप बीटा वर्जन में अभी भी आजमा सकते हैं लेकिन इसमें अभी बग होने और इसके क्रैश होने की शिकायत है. इसलिए इससे बचने में भलाई है. जिन फीचर के साथ व्हाट्सऐप आपको रू-ब-रू कराएगी, उन पर एक नजर डालते हैं.
वॉयस मैसेज
व्हाट्सऐप में यह नई सुविधा वॉयस मैसेज को खुद ही कतारबद्ध करने की अनुमति देती है. आपको इसके लिए प्ले बटन पर टैप करना होगा और व्हाट्सऐप आपके लिए एक पंक्ति में सभी वॉयस मैसेज को चलाएगा. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक यह सुविधा आईओएस (वी 2.18.100) के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर देखी गई थी और यह केवल एंड्रॉयड बीटा संस्करण (वी 2.18.362) के कोड में मौजूद है.
क्यूआर कोड
इस फीचर से आपको अपने व्हाट्सऐप नंबर से अंक-दर-अंक साझा करने के बजाय, आप जल्द एक क्यूआर कोड के माध्यम से अपने कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर कर सकेंगे. उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए, वे क्यूआर कोड को भी रद्द कर सकते हैं. हालांकि व्हाट्सएप के लिए क्यूआर कोड नया फीचर नहीं हैं. व्हाट्सएप को उपयोगकर्ताओं को अपने डेस्कटॉप के माध्यम से व्हाट्सऐप में लॉग इन करते समय स्कैन करने की आवश्यकता होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डार्क मोड
यह एक बहुत ही सरल मोड होगा. यह एक ऐसा मोड होगा जिससे आप रात में भी व्हाट्सऐप का जब इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आंखों पर ज्यादा असर नहीं होगा.
ग्रुप कॉल शॉर्टकट
फिलहाल ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग सुविधा व्हाट्सऐप पर मौजूद है. इसमें ग्रुप कॉल करने के लिए एकमात्र तरीका यह है कि आपको यूजर को पहले कॉल करना होता है और फिर दाएं कोने में कॉल स्क्रीन पर समूह कॉलिंग बटन पर टैप करना होता है.
व्हाट्सएप जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए एक स्टैंडअलोन बटन पेश कर इसमें बदलाव करेगा. लेकिन यह केवल ग्रुप चैट में होगा. इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है, बटन पर टैप करें, उन फ्रेंड को चुने जिन्हें आप कॉल करना चाहते हैं और फिर चुनें कि यह ऑडियो या वीडियो कॉल होगा. हालांकि अभी यह सुविधा केवल आईओएस बीटा संस्करण (v2.18.363) में है.
मीडिया प्रीव्यू
यह आपको आपकी नोटिफिकेशन ट्रे के माध्यम से डायरेक्ट किसी भी मीडिया का प्रीव्यू करने की अनुमति प्रदान करेगा. चाहें तो आप आसानी से मैसेज पर स्वाइप कर सकते हैं और ऐप खोले बिना आप भेजे गए फोटो, वीडियो या ऑडियो को देख सकते हैं. यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है.
पिक्चर-इन-पिक्चर
जब आप व्हाट्सएप पर किसी के द्वारा भेजे गए YouTube लिंक पर क्लिक करते हैं, तो सिस्टम तुरंत यूट्यूब ऐप को खोलने के लिए ट्रिगर करता है. इस बीटा फीचर के साथ, आप यूट्यूब वीडियो को चैट विंडो पर होवरिंग बॉक्स में देख सकते हैं, जिससे आप रिसेंट बटन पर कई टैप करने से बचे सकते हैं.
05:27 PM IST