WhatsApp Trick: बिना टेंशन खोलें वॉट्सऐप, बगल में बैठा कोई भी व्यक्ति नहीं पढ़ पाएगा चैट, ये है ट्रिक
WhatsApp Tips & Trick: अगर पब्लिक प्लेस में आप वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं और नहीं चाहते कि आपकी चैट कोई पढ़े, तो इसके लिए आप एक आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp Tips & Trick: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के जमाने में हर दूसरा व्यक्ति करता है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो वॉट्सऐप और फेसबुक (WhatsApp & Facebook) आपके फोन में जरूर होंगे. वॉट्सऐप का इस्तेमाल प्राइमेरी तौर पर मैसेज भेजने और दूसरे यूजर्स के साथ चैटिंग कनरे के लिए किया जाता है. इस दौरान आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पर्सनल चैट और सीक्रेट बातें भी करते हैं. लेकिन अगर आपको किसी पर्सनल चैट करनी है और किसी पब्लिक प्लेस पर हैं, जैसे मान लीजिए- रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप या दूसरा कोई पब्लिक प्लेस. ऐसे में आपको चैट करने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि कई बार अनजान लोग आपकी वॉट्सऐप चैट में झांकने की कोशिश करते हैं. तो ऐसे में आप एक वॉट्सऐप ट्रिक का इस्तेमाल करके अनजान लोगों से अपनी वॉट्सऐप चैट छुपा सकते हैं.
ऐसे लगा सकते हैं वर्चुअल पर्दा
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाएं
- MaskChat-Hides Chat ऐप को डाउनलोड करें
- एड-फ्री एक्सपीरियंस के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा
बड़े काम का ये फीचर
इस फीचर की मदद से आपको चैट्स छिपाने में काफी मदद मिलेगी. आसान भाषा में समझें तो ये आपके वॉट्सऐप पर डिजिटल पर्दा की तरह काम करेगा. इससे बगल वाले को आपके फोन की स्क्रीन नहीं दिखती. इससे आप बिना किसी टेंशन अपने फ्रेंड्स के साथ पब्लिक प्लेस में चैटिंग कर सकते हैं. आपको इस बात का भी डर नहीं होगा कि कोई आपकी चैट पढ़ ले.
इन ऐप्स पर भी काम करता है ये फीचर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये फीचर वॉट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काम करता है. हालांकि इस ऐप को काम करने के लिए आपको अपने फोन में जरूरी परमिशन देनी होगी. ऐप ओपन होते आपको स्क्रीन पर फ्लोटिंग आइकन दिखेगा. जब भी आपको किसी से अपनी चैट छुपानी होगी तो इस फ्लोटिंग आइकन पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें. ऑन करने के बाद आपके सामने डिजिटल पर्दा या वॉलपेपर लग जाएगा.
05:37 PM IST