WhatsApp Web: यूजर्स की प्राइवेसी पर वॉट्सऐप तेज, जल्द कर सकेंगे डेस्कटॉप पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड
WhatsApp Online status hide: अब जल्द ही सभी डेस्कटॉप यूजर्स के पास ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन होगा. इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
WhatsApp Online status hide: WhatsApp लगातार अपने वॉट्सऐप के प्राइवेसी फीचर्स पर काम कर रहा है. अब जल्द ही सभी यूजर्स के पास ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन होगा. बीते महीने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इस फीचर को मोबाइल डिवाइसेस कि लिए टेस्ट कर रही है. लेकिन अब कंपनी इसी फीचर को डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर भी टेस्ट कर रही है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा.
कौन-कौन देख सकता है कि आप ऑनलाइन हैं
बीते दो हफ्ते पहले मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अनाउंस कर बताया था कि, वॉट्सऐप जल्द ही 3 नए प्राइवेसी फीचर्स जारी करेगी. इसमें ग्रुप पार्टिसिपेंट्स (Group Participants), स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग (Screenshot Blocking) समेत ऑनलाइन स्टेटस (Online Status Hide) को हाइड करने का फीचर शामिल है.
WABetainfo ने बताया कि, 'बीते महीने जो फीचर्स अनाउंस किए गए थे, वो WhatsApp beta के iOS और WhatsApp beta के Android पर फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन web/desktop पर इसे कब जारी किया जाएगी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें iOS बीटा वर्जन के लिए रोलआउट हुए इस फीचर में यूजर्स अपने स्टेटस की तरह ही ऑनलाइन विजिबिलिटी को हाइड कर सकेंगे. WABetainfo ने बताया कि, 'यूजर को ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने के लिए 'everyone' और 'Same as Last Seen' दो ऑप्शंस मिलेंगे. यूजर अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखाने के लिए 'My Contants' और 'Last Seen' और 'Same as Last Seen' में से कोई एक ऑप्शन चुन सकेंगे.
डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगा मैनुअल ऑप्शन
WABetainfo की तरफ से जारी एक स्क्रीनशॉप में बताया गया है कि, 'डेस्कटॉप यूजर्स को लास्ट सीन के लिए 'Everyone', 'My Contacts', 'My Contacts Except' और 'Nobody' का ऑप्शन मिलेगा. वहीं, ऑनलाइन स्टेटस के लिए 'Everyone' और 'Same as last seen' का ऑप्शन दिया गया है.
02:22 PM IST