अनजान कॉल से रहें सावधान! एक गलती और हैक हो सकता है आपका WhatsApp
WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसी का फायदा उठाते हुए अब साइबर क्रिमिनल भी ठगी के नए तरीके निकल रहे हैं.
साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं. जहां बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड शुरू से ही किए जा रहे थे, वहीं अब ठग आपको सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी आपकी निजी जानकारी हासिल करने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. हाल ही में व्हाट्सऐप के जरिए भी ऐसा ही एक फ्रॉड देखने में आया है. अब हैकर्स व्हाट्सऐप अकाउंट पर एक कॉल के जरिए सारा एक्सेस हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद आपके अकाउंट से सभी तरह की निजी जानकारी निकाल ली जाती है.
ऐसे होता है फ्रॉड
एक फोन कॉल और आपका अकाउंट साइबर क्रिमिनल्स के हाथों में पहुंच जाता है. इस नए WhatsApp स्कैम की जानकारी क्लाउडडेस्क के संस्थापक और सीईओ राहुल ससी ने दी. साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि पीड़ित व्यक्ति को कॉल आता है जो कि उन्हें '67' या '405' से शुरू होने वाले नंबर्स को डायल करने के निर्देश देता है. जिसके बाद यूजर अपने अकाउंट से लॉगआउट हो जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कैसे करता है ये तरीका काम
CloudSEK के संस्थापक की मानें तो यह नंबर एयरटेल के 'कॉल फॉरवर्ड' के लिए रिक्वेस्ट होती है. जबकि जो यूजर है उसका वास्तविक नंबर बिजी होता है. अब जो ठग हैं वो इस कॉल को अपने नंबर पर फॉरवर्ड कर लेते हैं. जिसके बाद कॉल के जरिए otp भेजने का ऑप्शन चूज कर ठग WhatsApp साइनअप कर लेते हैं. इसके बाद जो otp है वह साइबर क्रिमिनल के पास जाता है. इस तरह ठग यूजर्स के अकाउंट तक पहुंच जाते हैं.
कैसे करें बचाव ?
1. सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी भी तरह के अनजान कॉल्स रिसीव करने से बचें, अगर आप अनजान कॉल उठाते भी हैं तो किसी भी तरह की जानकारी साझा न करें.
2. अगर किसी कॉल के जरिए आपको कहा जाता है कि किसी अन्य नंबर को डायल करें तो ऐसे कॉल्स की तुरंत शिकायत करें.
3. अगर किसी तरह के हैकर से आपका सामना होता है, तो आप इसकी शिकायत जरूर करें. WhatsApp पर भी आप इसकी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं.
05:40 PM IST