Whatsapp Status पर अपने दोस्तों को धड़ल्ले से करें टैग, इंस्टाग्राम जैसे करें शेयर, आ गया नया फीचर
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम जैसा फीचर लॉन्च हो गया है. ये फीचर फिलहाल कुछ एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को मिला है. इसके जरिए अब आप स्टेट्स को रिशेयर कर सकते हैं.
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई नई फीचर को लाता है. वॉट्सऐप पर अब एक ऐसा ही नया फीचर आया है, जो आपको इंस्टाग्राम जैसी फील देगा. दरअसल वॉट्सऐप के नए फीचर के तहत अब आप अपने स्टेट्स पर अपने किसी दोस्त या कॉन्टैक्ट को टैग कर सकते हैं. यही नहीं, जिस दोस्त को आपने अपने स्टेट्स में मेंशन किया है, वह आपके स्टेट्स को शेयर भी कर सकता है.
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप ने लॉन्च किए हैं दो फीचर्स
WhatsApp के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक वॉट्सऐप पर दो फीचर लॉन्च है. पहला फीचर है प्राइवेट मेंशन और दूसरा है री शेयर फीचर. प्राइवेट मेंशन के जरिए आप किसी को भी अपने स्टेट्स पर टैग कर सकेंगे. आपका स्टेट्स जिसे आपने टैग किया है केवल उसे ही दिखाई देगा. इसके बाद रि शेयर फीचर के जरिए जिस शख्स को आपने स्टेट्स पर टैग किया है, वह आपके स्टेट्स को दोबारा शेयर यानी रि शेयर कर सकेगा. अभी ये फीचर केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही उपलब्ध है.
WhatsApp new feature: वीडियो कॉलिंग के लिए लॉन्च किए बैकग्राउंड और ब्लर फीचर
WhatsApp ने इससे पहले यूजर्स के लिए वीडियो कॉल के 2 नए फीचर लॉन्च किए थे. इसमें अलग-अलग तरह के फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर शामिल हैं. इनकी मदद से आप कॉल के दौरान कोई फ़िल्टर जोड़ सकते हैं या बैकग्राउंड बदल सकते हैं. WhatsApp ने यूजर्स को फिल्टर्स के 10 अलग ऑप्शन दिए हैं. इसमें Warm, Cool, Black & White, Light leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Duo tone शामिल हैं.
WhatsApp new feature: बैकग्राउंड में मिलेंगे 10 ऑप्शन्स
TRENDING NOW
वॉट्सऐप के बैकग्राउंड की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट बनाए रखा जा सकता है. फिल्टर के जैसे ही बैकग्राउंड के भी 10 ऑप्शन मौजूद हैं. बैकग्राउंड ऑप्शन में ब्लर, लिविंग रूम, ऑफ़िस, कैफ़े, पत्थर, फ़ूडी, स्मूश, बीच, सूर्यास्त, सेलिब्रेशन और जंगल शामिल है. WhatsApp ने बताया कि यूजर्स को 'टच अप' और 'कम लाइट' जैसे इफ़ेक्ट भी मिलने वाला है. इनकी मदद से आप अपने आस-पास के माहौल की चमक और लुक को प्राकृतिक रूप से बेहतर बना सकते हैं.
02:17 PM IST