Whatsapp ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग में किया बड़ा बदलाव, लॉकडाउन में जुड़े रहना होगा आसान
देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच वॉट्सऐप (Whatsapp) एक के बाद एक अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है. पहले कंपनी ने मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय की थी.
लॉकडाउन की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं.
लॉकडाउन की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं.
देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच वॉट्सऐप (Whatsapp) एक के बाद एक अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है. पहले कंपनी ने मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय की थी. इसमें अब यूजर एक बार में केवल एक ही चैट को मैसेज फॉरवर्ड कर सकता है. वहीं, वॉट्सऐप ने अब अपने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर (Group Video Calling) में भी बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने ट्वीट करके इस अपडेट की जानकारी दी है.
We've made it easier than ever to start a group call from WhatsApp for groups of 4 or less. From your group chat tap the video or voice call icon to directly start a call with everyone in the chat! 🙌
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) April 7, 2020
दरसअल, लॉकडाउन की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं. जिससे और आसान करने के लिए कंपनी ने ये बदलाव किया है. पहले जहां ग्रुप वीडियो कॉल के लिए एक-एक करके कॉन्टैक्ट्स (whatsapp contacts) को ऐड करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अब ग्रुप में ही वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र सेलेक्ट करके 4 या उससे कम लोगों को ऐड कर सकेंगे.
TRENDING NOW
कैसे काम करेगा ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ये फीचर
अगर किसी एक ग्रुप में 8 या उससे ज्यादा लोग जूड़े है तो, इनमें से किसी 4 या उससे कम लोगों को करने के लिए पहले एक को वीडियो कॉल करना होता है, और फिर एक-एक करके बाकी कॉन्टैक्ट को ऐड करने के बाद वीडियो कॉलिंग पर बात शुरू होती है. लेकिन, अब इसे आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप ने नया अपडेट वर्जन 2.20.108 पेश किया है, जिसके बाद ग्रुप में ही राइट साइड की तरफ वीडियो कॉलिंग का बटन मिल जाएगा. यहां इसपर टैप करके आपको ग्रुप के जिन चार लोगों को ऐड करना है, उसे कर लें. इसके बाद ग्रुप वीडियो कॉल एक साथ शुरू होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इस समय कॉलेज, ऑफिस के लोग ज्यादातर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (Video Conferencing) का इस्तेमाल करके घर से ही काम पूरा कर रहे है. इस फीचर से अब वीडियो कॉलिंग और भी आसान हो जाएगी. वॉट्सऐप अपने यूजर्स में Communication को बढ़ाने के नए-नए अपडेटस लाता रहता है. जिससे की यूजर्स के लिए इस मुश्किल समय में भी एक दूसरे से जुड़े रहने में आसानी रहें. सोशल डिस्टेंसिंग के समय दोस्त, रिश्तेदारों के बीच भी वॉट्सऐप ग्रुप कॉल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है.
02:06 PM IST