Whatsapp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, वापस आ रहा ये सबसे पॉपुलर फीचर
इंसटेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है. कुछ समय पहने कंपनी ने स्टेटस पर पोस्ट करने वाले वीडियो की समय सीमा को 30 सेकेंड से कम करके 15 कर दिया था.
वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है.
वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है.
इंसटेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए अपनी खास सर्विस में नए बदलाव करने जा रहा है. कुछ समय पहने कंपनी ने स्टेटस पर पोस्ट करने वाले वीडियो की समय सीमा को 30 सेकेंड से कम करके 15 कर दिया था. लेकिन, अब कंपनी वीडियों के समय को 30 सेकेंड कर रही है. ये अपडेट फिलहाल लेटेस्ट बीटा मोड 2.20.166 में देखा जाएगा.
WABetaInfo ने ट्वीट करके ये जानकारी शेयर की है. कंपनी ने ड्यूरेशन केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए बढ़ाया है. iOS यूजर्स के लिए अभी ये इसे नहीं बढ़ाया गया है. लेकिन, जल्द ही iOS यूजर्स भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच Whatsapp ने मैसेज को लेकर पाबंदी लगा दी है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.20.166: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 19, 2020
WhatsApp is starting to restore the old limit for videos sent to status updates in India: 30 seconds!https://t.co/4CjgQIXIfH
NOTE: To get back the old limit quickly, it's recommended to install this beta.
यूजर कई बार फॉरवर्ड हो चुके मैसेज को सिर्फ एक बार ही फॉरवर्ड कर पाएंगे. बता दें कि पहले एकसाथ 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की छूट थी. लेकिन Whatsapp ने इस नियम को बदल दिया है. Whatsapp ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें (Fake News) और जानकारियां (Information) फैलने से रोकने के लिए मैसेज फॉरवर्ड के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत Whatsapp ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही User या Group को भेजने देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इसके अलावा ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर (Group Video Calling) में भी बड़ा बदलाव किया गया है. दरसअल, लॉकडाउन की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं. जिससे और आसान करने के लिए कंपनी ने ये बदलाव किया है. पहले जहां ग्रुप वीडियो कॉल के लिए एक-एक करके कॉन्टैक्ट्स (whatsapp contacts) को ऐड करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही यूजर अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से ऑडियो या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं.
03:52 PM IST