व्हॉट्सऐप होगा अब ज्यादा सिक्योर और प्राइवेट, कंपनी उठाने जा रही है ये कदम
फर्जी संदेशों के प्रचार-प्रसार को लेकर घिरी सोशल मीडिया कंपनी व्हॉट्सऐप सुरक्षा और प्राइवेसी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
Whatsapp अब होगा और सुरक्षित और प्राइवेट
Whatsapp अब होगा और सुरक्षित और प्राइवेट
फर्जी संदेशों के प्रचार-प्रसार को लेकर घिरी सोशल मीडिया कंपनी व्हॉट्सऐप सुरक्षा और प्राइवेसी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. व्हॉट्सऐप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने बुधवार को कहा कि कंपनी सुरक्षा और निजता जैसे मूल्यों पर ध्यान दे रही है ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि उसका प्रोडक्ट अभी तक लोगों के लिये एक साधन है, जिसका उपयोग वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में संवाद स्थापित करने के लिए करते हैं.
सरकार ने फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप को फर्जी संदेशों और खबरों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है. व्हॉट्सऐप ने उद्यमियों तथा सूक्ष्म एवं मझोले उद्यमों को उनके कारोबारी विस्तार में मदद के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी की है.
डेनियल्स ने कहा कि कंपनी चार मूल्यों- सादगी, गुणवत्ता, सुरक्षा एवं प्राइवेसी- पर ध्यान दे रही है. कंपनी जो भी कुछ कर रही है वह इन मूल्यों को ध्यान में रखकर कर रही है. कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसका प्रोडक्ट अब भी उपयोगकर्ताओं के लिए बातचीत करने का साधन बना हुआ है. व्हॉट्सऐप के उपयोगकर्ता की संख्या 1.3 अरब डॉलर है. भारत में उसके 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फर्जी संदेश फैलने के बाद देश भर में पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं के बाद सरकार व्हॉट्सऐप से इस तरह की सूचनाएं रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने का दबाव डाल रही है. साथ ही उसने फर्जी संदेशों के स्रोतों के बारे में जानकारी देने को भी कहा है. हालांकि, व्हॉट्सऐप ने सरकार की इस मांग को खारिज करते हुए कहा था कि इससे उपयोगकर्ताओं की निजता प्रभावित होगी.
भारत में स्टार्टअप कंपनियों के लिये पारिस्थितिकी तंत्र पर डेनियल ने कहा कि ओला, फ्लिपकार्ट, जोमैटो और मेक माय ट्रिप जैसी कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत में उद्यमिता की परंपरा से खासे प्रभावित हैं. हम लोगों में विश्वास करते हैं, रचनात्मकता में विश्वास करते हैं, उद्यमिता में भरोसा रखते हैं.
इन्वेस्ट इंडिया के साथ यह भागीदारी व्हॉट्सऐप को स्टार्टअप इंडिया 'यात्रा' कार्यक्रम और अन्य व्यक्तिगत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अपने व्यवसायिक उपकरणों के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करेगी. यह करीब 15 राज्यों के 60,000 से अधिक कारोबारों में असर डालेगी. कंपनी 'व्हॉट्सऐप स्टार्टअप चैलेंज' के शीर्ष 5 विजेताओं को सीड फंडिंग के रूप में 2,50,000 डॉलर का निवेश करेगी. इसके अलावा कुछ चुनिंदा स्टार्टअप कंपनियों में 2,50,000 डॉलर का निवेश करेगी.
07:27 PM IST